---विज्ञापन---

पैपराजी ने निकाली Sana Khan के बेटे की तस्वीर तो भड़के पति Anas, यूजर्स बोले- ‘इतना डर है तो घर बैठो…’

Sana Khan Husband Anas: सना खान और उनके पति असद इन दिनों नए माता-पिता बनने के फेज को एंजॉय कर रहे हैं। सना खान ने जब से असद से शादी के बाद शोबिज की दुनिया छोड़ दी है, तब से वह लाइमलाइट में बहुत कम दिखती हैं। वह अक्सर अपने परिवार में व्यस्त रहती हैं। […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 5, 2023 08:17
Share :
Sana Khan
image credit: google

Sana Khan Husband Anas: सना खान और उनके पति असद इन दिनों नए माता-पिता बनने के फेज को एंजॉय कर रहे हैं। सना खान ने जब से असद से शादी के बाद शोबिज की दुनिया छोड़ दी है, तब से वह लाइमलाइट में बहुत कम दिखती हैं। वह अक्सर अपने परिवार में व्यस्त रहती हैं। हाल ही में सना और उनके पति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान सना खान के साथ उनके पति और बेटा भी साथ था। उन्होंने कार्ट में बेबी को कैरी किया था, लेकिन तभी पैपराजी ने उन्हें देखा और वो बच्चे की तस्वीर क्लिक करने लगे, लेकिन यह देखने के बाद अनस भड़क उठे।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: कमाई में ‘जवान’ को मात देते हुए ‘फुकरे 3’ निकली आगे, जानें सातवें दिन कैसा रहा ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘द वैक्सीन…

---विज्ञापन---

पैपराजी को दी चेतावनी

कपल ने पैपराजी को देखकर खुशी से पोज दिया और अच्छे से मुस्कुराते हुए देखा गया, लेकिन जैसे ही फोटोग्राफर ने स्ट्रोलर में बैठे बच्चे की तस्वीर लेने की कोशिश की, अनस को काफी गुस्सा आ गया। जो कि वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है। अनस ने स्ट्रोलर के कवर से बच्चे का चेहरा ढकने के लिए दौड़ लगाई और पैपराजी को तस्वीर न लेने की कड़ी चेतावनी दी।

अजीब था अनस का तरीका

अनस को इस तरीके से बात करते देखन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए हैं। उन्होंने अनस के बिहेवियर को काफी अजीब बताया है। एक यूजर ने लिखा- ‘बच्चे का चेहरा मीडिया से छिपाना आज का चलन है।’ वहीं दूसरे यूजर ने कहा- जब बेबी को छिपाना ही है तो, घर में लेकर बैठो।’ वहीं एक यूजर ने कहा कि अब ये भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए हैं।

सना को किया गया था ट्रोल

सना खान की बात करें तो साल 2020 में उन्होंने ग्लैमर की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद उनके फैंस हैरान हो गए थे। वह ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख चुकी थीं और करियर में तरक्की करते हुए आगे बढ़ते जा रही थी लेकिन उन्होंने ग्लैमर की दुनिया को छोड़ दिया। दूसरा झटका उन्होंने अचानक शादी की तस्वीरें शेयर कर दिया था। अनस संग शादी के इस फैसले पर सना को ट्रोल भी किया, लेकिन वह इसे लेकर अडिग रहीं।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Oct 05, 2023 08:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें