---विज्ञापन---

24 Years of Chaiyya Chaiyya: शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को था ये डर, मलाइका ने किया खुलासा

24 Years of Chaiyya Chaiyya: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के सुपरहिट सॉन्ग ‘छैया-छैया’ (Chaiyya Chaiyya) को रिलीज हुए 24 साल हो गए हैं, लेकिन इतने सालों बाद भी यह गाना सुनकर ऐसा ही लगता है जैसे यह कल ही रिलीज हुआ हो। इस एक एवरग्रीन सॉन्ग के पीछे कई […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 25, 2022 19:22
Share :
24 Years of Chaiyya Chaiyya
24 Years of Chaiyya Chaiyya: शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को था ये डर, मलाइका ने किया खुलासा

24 Years of Chaiyya Chaiyya: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के सुपरहिट सॉन्ग ‘छैया-छैया’ (Chaiyya Chaiyya) को रिलीज हुए 24 साल हो गए हैं, लेकिन इतने सालों बाद भी यह गाना सुनकर ऐसा ही लगता है जैसे यह कल ही रिलीज हुआ हो। इस एक एवरग्रीन सॉन्ग के पीछे कई किस्से कहानियां भी छिपी हुई हैं।

गाने के वीडियो में दोनों सितारों ने चलती ट्रेन पर डांस किया था। अब 24 साल बाद ‘छैया छैया’ की शूटिंग को याद करते हुए, मलाइका ने हाल ही में कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि “शाहरुख खान को चिंता थी कि मैं ट्रेन से उड़ सकती हूं। इसलिए हमें बांध दिया गया था और ऐसे में डांस करना मुश्किल था। लेकिन हां, हमने किया”।

---विज्ञापन---

शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ में कई गाने है जिसमें से ‘छैया-छैया’ सबसे पॉपुलर गानो में से एक है। इस गाने को सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) और सपना अवस्थी (Sapna Awasthi) ने गाया है और फराह खान (Farah Khan) ने कोरियोग्राफ किया है। इसके लिए फराह को उस साल बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए ‘फिल्मफेयर’ अवार्ड भी दिया गया था।

यह भी पढ़ें- Athiya Shetty & K L Rahul Wedding: शादी की खबरों के बीच सुब्रह्मण्य मंदिर दर्शन करने पहुंचे के एल राहुल

---विज्ञापन---

‘छैया-छैया’ गाने को ए आर रहमान (A R Rahman) ने कंपोज किया और गुलजार साहब (Gulzar Sahab) ने लिखा है। 2020 के एक इंटरव्यू में, मलाइका ने कहा था कि, ‘छैया छैया’ का रीमेक नहीं बनना चाहिए और इसे कभी भी छुआ नहीं जाना चाहिए क्योंकि यह प्रेस्टीजियस है।

मलाइका अरोड़ा का वर्क फ्रंट

एक्ट्रेस अपने ओटीटी डेब्यू ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in With Malaika) के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये शो मलाइका के फैस को उनके जीवन और उनकी डे-टू-डे लाइफ में ले जाएगा और इसमें उनके पर्सनल लाइफ की भी झलक देखने को मिलेगी। ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in With Malaika) की स्ट्रीमिंग 5 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर शुरू होगी।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 25, 2022 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें