---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 30 मिनट की वो फिल्म, जो कमाई के मामले में निकली धुरंधर, की बजट से 10 से गुना ज्यादा कमाई

आज आपको 2025 की उस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका बजट महज 50 करोड़ था लेकिन कमाई के मामले में फिल्म धुरंधर निकली. इसने इंडस्ट्री के दिग्गजों तक को पीछे छोड़ दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 26, 2025 13:47
2025 low Budget movie, 2025 Highest grossing Movie Saiyaara
इस फिल्म ने की बजट से 10 से गुना ज्यादा कमाई (Photo- X/Fan Page)

इस साल 2025 में कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुईं. इसमें अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’, विक्की कौशल की ‘छावा’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘कूली’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं. बीते दिन ही पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को रिलीज किया गया और इसी के साथ ही ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई. फिल्म ने 90 करोड़ का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर बवाल ही मचा दिया. ऐसे में आज आपको उस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की. चलिए बताते हैं इसके बारे में…

दरअसल, इस साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म उस ब्लॉकबस्टर फिल्म में ना तो कोई बड़ा स्टार है और ना ही बहुत बड़ा बजट लेकिन कमाई के मामले में धुरंधर है. फिल्म में दो नए कलाकारों को कास्ट किया गया था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था और ये इस साल की छोटे बजट की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने ‘कूली’ को चटाई धूल, बनी 2025 की सबसे बड़ी ओपनर

अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हों और अब तक नहीं जान पाए हैं तो चलिए हम ही आपको उसके बारे में बता देते हैं. हम यहां पर बात किसी और फिल्म की नहीं बल्कि मोहित सूरी की मूवी ‘सैयारा’ की बात कर रहे हैं. इसमें अनीत पड्डा और अहान पांडे को कास्ट किया गया था. दोनों कालाकारों की ये पहली फिल्म थी और पहली ही मूवी से दोनों की केमिस्ट्री ऐसी हिट हुई कि अफेयर और डेटिंग के चर्चे भी शुरू हो गए.

---विज्ञापन---

50 करोड़ बजट लेकिन, कमाई 10 गुना ज्यादा

IMDB की मानें तो 18 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्माण महज 50 करोड़ में किया गया था. मगर इसकी कमाई कोई 100-200 करोड़ नहीं रही थी बल्कि बजट से 10 गुना ज्यादा रही थी. फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 329.50 करोड़ रहा था. जबकि इसका वर्ल्डवाइड बिजनेस 570.09 करोड़ रहा. इस फिल्म ने इंडस्ट्री के धुरंधरों को भी धूल चटा दी थी.

यह भी पढ़ें: ‘ऐसे मर्द के लिए तो…’, हॉलीवुड के इस एक्टर की दीवानी हैं अमीषा पटेल, कर सकती हैं वन नाइट स्टैंड

क्या है ‘सैयारा’ की कहानी?

बहरहाल, अगर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें वाणी और कृष की कहानी को दिखाया गया है. दोनों एक-दूसरे से प्यार में इस कदर होते हैं कि वह एक-दूसरे से दूर रह नहीं सकते हैं. ये फिल्म आपको ‘आशिकी 2’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी मूवीज की याद दिलाती है. वाणी एक गंभीर बीमारी से जूझ रही होती हैं, जिसकी वजह से वह वर्तमान को भूलकर पास्ट लाइफ में जाने लगती हैं. इसी इमोशनल स्टोरी को फिल्म में दिखाया गया है. इसमें शानदार गाने और बेहतरीन क्लाइमैक्स है.

आपको बता दें कि आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म ओटीटी पर भी आने के बाद कई दिनों तक ट्रेडिंग लिस्ट में बनी हुई थी.

यह भी पढ़ें: 7 साल की उम्र में टैक्स पेयर बन गए थे आदित्य नारायण, 52 एपिसोड से कमाए थे 8 लाख, आ गया था इगो

First published on: Sep 26, 2025 01:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.