साल 2025 शुरू हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए और 7 पॉपुलर कपल्स के रिश्तों में दरार आ चुकी है। एक के बाद एक बुरी खबरें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सामने आ रही हैं। कभी किसी का तलाक हो रहा है, तो कभी किसी का ब्रेकअप। ऐसा लग रहा है जैसे ये साल कुछ प्यार करने वालों की जिंदगी में मुश्किलें लेकर आया है और मजबूत से मजबूत रिश्ता भी टिक नहीं पा रहा है। आज ही एक कपल ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का ऐलान किया है। चलिए जानते हैं इस साल किस-किसका तलाक और ब्रेकअप हुआ है?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
मुग्धा चाफेकर और रविश देसाई
‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर ने साल 2016 में एक्टर रविश देसाई संग शादी की थी। अब रविश ने सोशल मीडिया पर पत्नी से अलग होने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक नोट शेयर कर रिवील किया कि मुग्धा और उन्होंने पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला ले लिया है। अब दोनों अपने-अपने रास्तों पर निकल पड़े हैं। हालांकि, एक-दूसरे के लिए प्यार, दोस्ती और इज्जत इनके बीच जिंदगीभर रहेगी। साथ ही एक्टर ने अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से सपोर्ट की मांग करते हुए प्राइवेसी मांगी है। इसके अलावा उन्होंने झूठी कहानियों पर विश्वास ना करने के लिए भी कहा है।
जन्नत जुबैर और फैसल शेख
इस वक्त जन्नत जुबैर और मिस्टर फैसु का ब्रेकअप हॉट टॉपिक बना हुआ है। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में भी फैसु के चेहरे पर ब्रेकअप की मायूसी साफ नजर आ रही है। कई सालों से ऐसी अफवाहें थीं कि जन्नत और फैसु डेट कर रहे हैं। इन दोनों ने तो अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन इनके दोस्त हिंट देते हुए सच बता ही देते थे। हालांकि, अब इनके रिश्ते को भी नजर लग चुकी है। जन्नत और फैसु ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
20 मार्च को ही धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कानूनी रूप से अलग हुए हैं। काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि इनका रिश्ता टूट गया है। वहीं, अब दोनों का तलाक हो चुका है। चहल और धनश्री ने अभी तक अपने अलग होने का कारण नहीं बताया है, लेकिन ये इस साल का अबतक का सबसे कंट्रोवर्शियल तलाक रहा है। धनश्री को एलिमनी लेने के लिए अभी तक लोगों से ताने पड़ रहे हैं।
प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम करते हुए प्रणाली और हर्षद के करीब आने के चर्चे थे। इन दोनों की डेटिंग रूमर्स लगातार फैलती रहीं। अब अचानक एक दिन इनके ब्रेकअप की खबर सामने आई, तो फैंस को भी झटका लग गया। पहले सोशल मीडिया से दोनों ने साथ में अपनी तस्वीरें हटाईं और कुछ दिन बाद अनफॉलो कर सभी को यकीन दिला दिया कि अब ये रिश्ता खत्म हो चुका है।
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता
ये दोनों टीवी के सबसे पॉपुलर कपल हुआ करते थे। ‘बिग बॉस’ के घर में इनका प्यार देखकर दर्शक भी इनके दीवाने हो गए थे। हमेशा प्रियंका और अंकित एक-दूसरे का सहारा बनकर रहे हैं। इन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन इनका प्यार छुपाए नहीं छुपता। वहीं, अब कहा जा रहा है कि प्रियंका और अंकित अलग हो चुके हैं। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं ‘तेरे हो जाएं हम’ से भी अंकित ने खुद को अलग कर लिया है। इस शो में वो प्रियंका के साथ नजर आने वाले थे।
अदिति शर्मा और अभिनीत कौशिक
अदिति शर्मा ने पहले तो फैंस से अपनी शादी छुपाकर रखी थी। बाद में एक्ट्रेस के पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए शादी का खुलासा किया। अदिति पर को-स्टार संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगे। इसके बाद एक्ट्रेस ने पति की सच्चाई दुनिया के सामने रख दी और बताया कि शादी के 1 महीने बाद ही दोनों के बीच सीरियस इश्यूज होने लगे थे। पति और उनका परिवार एक्ट्रेस के साथ मिसबिहेव करता था। अदिति ने ये भी दावा किया कि अभिनीत ने दोस्तों के सामने उन्हें अपमानित किया। वो उन्हें धमकियां देते थे और इसी डर की वजह से उन्होंने घर छोड़ा।
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा के खिलाफ धमकी का असर, बुक माय शो से कॉन्टेंट रिमूव, आर्टिस्ट लिस्ट से आउट
आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना
‘स्प्लिट्सविला’ फेम कपल आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना भी इस लिस्ट में शामिल हैं। लोगों को कपल गोल्स देने वाले इस जोड़े का भी ब्रेकअप हो गया है। इन दोनों ने खुद अपने ब्रेकअप की खबर कन्फर्म की है। आपसी सहमति से ये दोनों अलग हुए। रिश्ता टूटने का कारण था कि दोनों को कनेक्शन पहले जैसा महसूस नहीं हो रहा था।