---विज्ञापन---

Taapsee Pannu की शादी की खबरों पर ताजा अपडेट, जानें बॉयफ्रेंड Mathias Boe संग कब लेंगी सात-फेरे

Taapsee Pannu Talks About Her Marriage With Boyfriend Mathias Boe: एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने जब से बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो के साथ अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है, तभी से फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने शादी के प्लान को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Mar 10, 2024 19:38
Share :
Taapsee Pannu Talks About Her Marriage With Boyfriend Mathias Boe.

Taapsee Pannu Talks About Her Marriage Plan: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था। उन्होंने बताया था कि वह बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो (Mathias Boe) को लंबे समय से डेट कर रही हैं। इस खबर के आने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था।

सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर भी गॉसिप शुरू हो गईं कि कपल मार्च में शादी कर सकता है। अब खुद तापसी पन्नू ने अपनी शादी के प्लान को लेकर अपडेट दिया है। साथ ही बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग अपने रिलेशनशिप पर भी बात की है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Nayanthara के तलाक पर ताजा अपडेट, एक्ट्रेस ने शेयर की ऐसी पोस्ट, फैंस बोले- ये क्या हो गया?

डेटिंग को लेकर कही ये बात

तापसी पन्नू ने Zoom को दिए एक इंटरव्यू में बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘पूरी ईमानदारी से कहूं तो मेरी डेटिंग लाइफ कभी भी ज्यादा तड़क-भड़क वाली नहीं रही। बाकी अन्य लोगों की तरह ही मुझे भी अपने राजकुमार तक पहुंचने से पहले कई मेंढकों को चूमना पड़ा।’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘उससे (मैथियास बो) से मिलने से पहले मुझे लगता था कि सिर्फ मैच्योर इंसान ही मुझे यह अहसास करा सकता है।’

इंटरव्यू में तापसी ने आगे कहा, ‘मैथियास बो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि मेरी फैमिली और मेरी डेल रुटीन को भी प्रभावित करते हैं। इसलिए मुझे अहसास होता है कि मैं एक मैच्योर इंसान के साथ रहना चाहती हूं। न किसी लड़के के साथ।’

Taapsee says she is 'too happy' with Mathias Boe to leave him for someone  else | Bollywood - Hindustan Times

शादी की खबरों पर किया रिएक्ट

इस दौरान तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर चल रहीं अपनी शादी की खबरों पर भी रिएक्ट किया। तापसी ने कहा, ‘मैं किसी दिन शादी करने का प्लान कर रही हूं लेकिन वो दिन जब भी आएगा तो सभी को पता चल जाएगा। शादी की अफवाह फैलाना बेकार है।’ उन्होंने अफवाहों पर कहा, ‘अगर शादी को लेकर अटकलें लगानी ही थीं तो आपको यह काम दस साल पहले ही शुरू कर देना चाहिए था।’

Taapsee Pannu opens up about boyfriend Mathias Boe, calls him part of her  inner circle - India Today

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने जब से मैथियास बो को डेट करना शुरू किया है, मुझे तब से ही पता था कि मेरी शादी जब भी होगी उसी के साथ होगी। मुझे यह बात समझ नहीं आती कि शादी को लेकर इतनी जल्दबाजी क्यों हैं? आप लोग मुझे मेरे काम के लिए प्यार करते हैं और मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फिलहाल कोई भी सफाई नहीं देना चाहती हूं।’

अफवाहों पर लगाया फुल स्टॉप

तापसी पन्नू ने आगे कहा कि वह अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ईमानदार रहीं हैं। उन्होंने कुछ नहीं छिपाया है। वहीं जब शादी होगी तो लोगों को पता चल जाएगा। गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने अपनी बात रखकर फिलहाल के लिए शादी की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में नजर आईं थीं। जल्द ही वह फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में दिखाई देंगी। पिछले दिनों ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 10, 2024 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें