Sushant Singh Rajput Sister Appeals To Pm: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत की मौत को लेकर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि अब तक उन्हें कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। श्वेता सिंह कीर्ति ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पीएम मोदी से इस केस में चल रहे सीबीआई जांच में हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने पीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि वो और उनका परिवार पिछले कई महीनों से सीबीआई के जवाब का इंतजार कर रहा है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने वीडियो शेयर कर क्या कहा
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कहा कि वो ये वीडियो पीएम मोदी तक अपना मैसेज पहुंचाने के लिए बना रही हैं। उन्होंने कहा कि वो बताना चाहती हैं कि उनके भाई को गुजरे 45 महीने यानी तीन साल से अधिक हो गए हैं। उनके परिवार को नहीं पता कि इस केस में सीबीआई की जांच कहां तक पहुंची है। उन्हें अब तक इससे संबंधित कोई अपडेट नहीं मिला है।
यही कारण है कि वो देश के पीएम से गुहार लगा रही हैं कि वो इस केस में हस्तक्षेप करें, ताकि उन्हें इस बात को जानने में मदद मिले कि सीबीआई की इन्वेस्टीगेशन में कहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि हमारे मन में इस घटना को लेकर कई सारे सवाल उलझे पड़े हैं, आपकी मदद से हमें जवाब मिलने की उम्मीद है। हमें अपने कानून व्यवस्था पर भरोसा है, इसलिए हम उस जवाब का इंतजार कर रहे हैं कि 14 जून के दिन क्या हुआ था।
श्वेता ने इंटरव्यू के जरिए सीबीआई से पूछे थे कई सवाल
श्वेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि वो आजतक भाई के फ्लैट पर नहीं गई हैं, जहां ये हुआ था। श्वेता ने सीबीआई को कोट करते हुए कई सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा हमें पता नहीं कि असलियत में वहां क्या हुआ था? बेड और पंखे के बीच में इतना स्पेस नहीं था कि कोई वहां खुद फांसी लगा सके। इसके अलावा जब अपार्टमेंट छोड़ा गया तो मकान मालिक को चाबियां लौटाई गईं, उन्होंने हमें बताया कि उस कमरे की चाबियां गायब थीं, जहां ये हादसा हुआ। किसी को नहीं पता कि चाबी कहां गई? भाई कभी अपने कमरे में ताला नहीं लगाता था, लेकिन उस दिन कमरे में ताला लगा था। उसी दिन घर में और आस-पास के सारे सीसीटीवी कैमरे बंद थे।
सुशांत से जुड़ा कहानियां बताते हुए इमोशनल हुई श्वेता
श्वेता जब इंटरव्यू में अपने भाई सुशांत के बारे में बात कर रही थीं तो वो इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया कि वो दोनों एक दूसरे से बस एक साल छोटे हैं। उन्होंने बचपन से साथ सबसे ज्यादा वक्त गुजारा है। उन्हें इस बात का दुख है कि वो आखिरी समय पर भी अपने भाई को देख नहीं पाईं। कोविड के लिमिटेशन के कारण उन्हें इंडिया आने में बहुत समय लगा। उन्होंने बताया कि उनका परिवार बीते साल किन सिचुएशन से गुजरा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो अक्सर भाई का साथ महसूस करती हैं। उन्हें उम्मीद है कि उन्हें अपने सवालों के जवाब जरूर मिलेंगे।