Sunjay Kapur 300 billion legacy Sona Comstar Who controls now: संजय कपूर की पिछले महीने लंदन में अचानक हुई मौत के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की विरासत को लेकर विवाद जारी है। मां रानी कपूर ने बीते दिन आरोप लगाए थे कि बेटे की मौत के तुरंत बाद उनपर दवाब बना कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था। संजय कपूर की मौत की घटना सामान्य नहीं है।
उन्होंने 25 जुलाई को कंपनी की एजीएम टालने का भी अनुरोध किया था। वहीं, कंपनी ने यह कहते हुए पलटवार किया कि वे कंपनी में शेयरधारक नहीं हैं तो उन्हें कंपनी ने मामलों में बोलने का अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur Death केस में नया ट्विस्ट, मां रानी के बयान पर 30 हजार करोड़ की कंपनी का पलटवार
सोना कॉमस्टार की एजीएम में प्रिया निदेशक नियुक्त
@sonacomstar to approve Priya Sachdev Kapur as Non-Executive Director.
---विज्ञापन---Earlier Mother of former Chairman Late Sunjay Kapur, Rani Kapur made a postponement request of AGM.
Read my story on the Sona Comstar AGM today.#SonaComstar #AGM https://t.co/ESy5q1f2BH pic.twitter.com/fLSc6IZQAV
— Ch. Nikhil Dedha (@Ch_Nikhil_Dedha) July 25, 2025
भारत की अग्रणी ऑटो कम्पोनेंट निर्माता कंपनियों में से एक सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष संजय कपूर की 12 जून को लंदन में अचानक मौत हो गई थी। कंपनी ने 25 जुलाई को अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित की तथा प्रक्रिया में देरी करने की रानी की याचिका को खारिज कर दिया। साथ ही, संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव को एजीएम में निदेशक नियुक्त किया है। करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया से शादी की थी।
यह भी पढ़ें: 30000 करोड़ की प्रॉपर्टी के विवाद में क्या है करिश्मा कपूर का ‘रोल’? संजय की मां-पत्नी आमने-सामने
एजीएम में प्रिया की नियुक्ति को शेयरधारकों की मंजूरी
संजय कपूर की विधवा प्रिया सचदेव कपूर को शेयरधारकों की मंजूरी से गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया। बोर्ड ने औपचारिक रूप से जेफरी मार्क ओवरली को 23 जून से अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। प्रिया का नामांकन ऑरियस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित किया गया था, जो एक कॉर्पोरेट प्रमोटर है और कंपनी में 28.02% हिस्सेदारी रखता है। साथ ही, संजय कपूर की मां के पास 2019 से शेयर नहीं हैं। सोना कॉमस्टार की ओर से यह भी कहा गया कि संजय की मौत के बाद से रानी कपूर से किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं करवाए गए।
यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur Death: करिश्मा के एक्स पति की मौत पर मां रानी कपूर ने उठाए सवाल, कहा-घटना सामान्य नहीं