---विज्ञापन---

मनोरंजन

Sunjay Kapur Death के बाद 30 हजार करोड़ की कंपनी पर किसका कंट्रोल? मां रानी तो शेयरधारक तक नहीं

Sunjay Kapur 300 billion legacy Sona Comstar Who controls now: अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति स्वर्गीय संजय कपूर की मौत के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की कंपनी सोना कॉमस्टार अब किसके कंट्रोल में हैं। बीते दिन संजय कपूर की मां रानी कपूर के दावे को कंपनी ने यह कहते हुए नकार दिया कि रानी कपूर शेयरधारक नहीं हैं। रानी कपूर नहीं तो अब कंपनी की कमान किसके पास है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Jul 26, 2025 17:15
sunjay kapur family

Sunjay Kapur 300 billion legacy Sona Comstar Who controls now: संजय कपूर की पिछले महीने लंदन में अचानक हुई मौत के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की विरासत को लेकर विवाद जारी है। मां रानी कपूर ने बीते दिन आरोप लगाए थे कि बेटे की मौत के तुरंत बाद उनपर दवाब बना कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था। संजय कपूर की मौत की घटना सामान्य नहीं है।

उन्होंने 25 जुलाई को कंपनी की एजीएम टालने का भी अनुरोध किया था। वहीं, कंपनी ने यह कहते हुए पलटवार किया कि वे कंपनी में शेयरधारक नहीं हैं तो उन्हें कंपनी ने मामलों में बोलने का अधिकार नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur Death केस में नया ट्विस्ट, मां रानी के बयान पर 30 हजार करोड़ की कंपनी का पलटवार

सोना कॉमस्टार की एजीएम में प्रिया निदेशक नियुक्त

भारत की अग्रणी ऑटो कम्पोनेंट निर्माता कंपनियों में से एक सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष संजय कपूर की 12 जून को लंदन में अचानक मौत हो गई थी। कंपनी ने 25 जुलाई को अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित की तथा प्रक्रिया में देरी करने की रानी की याचिका को खारिज कर दिया। साथ ही, संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव को एजीएम में निदेशक नियुक्त किया है। करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया से शादी की थी।

यह भी पढ़ें: 30000 करोड़ की प्रॉपर्टी के विवाद में क्या है करिश्मा कपूर का ‘रोल’? संजय की मां-पत्नी आमने-सामने

एजीएम में प्रिया की नियुक्ति को शेयरधारकों की मंजूरी

संजय कपूर की विधवा प्रिया सचदेव कपूर को शेयरधारकों की मंजूरी से गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया। बोर्ड ने औपचारिक रूप से जेफरी मार्क ओवरली को 23 जून से अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। प्रिया का नामांकन ऑरियस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित किया गया था, जो एक कॉर्पोरेट प्रमोटर है और कंपनी में 28.02% हिस्सेदारी रखता है। साथ ही, संजय कपूर की मां के पास 2019 से शेयर नहीं हैं। सोना कॉमस्टार की ओर से यह भी कहा गया कि संजय की मौत के बाद से रानी कपूर से किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं करवाए गए।

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur Death: करिश्मा के एक्स पति की मौत पर मां रानी कपूर ने उठाए सवाल, कहा-घटना सामान्य नहीं

First published on: Jul 26, 2025 05:11 PM

संबंधित खबरें