Shaitaan Box Office Collection Day 1 (early estimates): अजय देवगन और आर माधवन पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आए हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई और फिल्म ‘शैतान’ का काला जादू सिनेमाघरों में और बॉक्स ऑफिस पर दिखा। जी हां, हालिया रिलीज फिल्म ‘शैतान’ ने टिकट खिड़की पर पहले दिन ही शानदार कमाई की है। आइए आपको बताते हैं इस फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन…
फिल्म ‘शैतान’ ने पहले दिन ही कर ली इतनी कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो अजय और माधवन की इस फिल्म ने अपने रिलीज डे यानी पहले दिन 14.50 करोड़ रुपये की शुरुआती और अनुमानित कमाई की है। ऑफिशियल नंबर आने के बाद फिल्म के इन आंकड़ो में फेरबदल हो सकता है। फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखकर कहा जा सकता है कि वीकेंड पर फिल्म अच्छी नहीं बल्कि शानदार कमाई कर सकती है।
*Shaitaan Day 1 Night Occupancy: 43.02% (Hindi) (2D) #Shaitaan https://t.co/CMUIyWCi22*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) March 8, 2024
View this post on Instagram
वीकेंड पर बड़ा धमाका कर सकती है फिल्म ‘शैतान’
उम्मीद की जा रही है कि ओपनिंग डे के बाद वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन पहले दिन की कमाई से बहुत बड़ा होगा। हालांकि ये तो वक्त ही बता पाएगा कि वीकेंड पर ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाई है। वहीं, अगर कहानी की बात करें तो इस फिल्म में दिखाया जाता है कि एक हंसते-खेलते परिवार में कैसे उथल-पुथल मच जाती है।
View this post on Instagram
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा जानकी बोड़ीवाला, ज्योतिका, पलक लालवानी और मनोज आनंद ने अहम किरदार निभाया है। वहीं, इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो लोगों में इसे देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गया था, जिसका अंदाजा इस फिल्म की पहले दिन की कमाई से लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- लोगों को डराने में कितने कामयाब रहे R. Madhavan? क्या थिएटर्स में चलेगा ‘शैतान’ का ‘काला जादू’?