---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan के ‘चलेया’ गाने पर जमकर थिरकीं पॉप स्टार Rihanna, देखें Video

Shah Rukh Khan: पिछले हफ्ते अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शिरकत करने के लिए रिहाना भारत आई थीं। इस दौरान रिहाना के कई वीडियो वायरल हुए थे। अब रिहाना का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वो शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म के गाने 'चलेया' पर मस्त मगन होकर नाचती दिखाई दे रही हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 13, 2024 10:26
Share :

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कई दिलों पर राज करते हैं। इस फेहरिस्त में अब कैरेबियन पॉप स्टार रिहाना का भी नाम जुड़ चुका है। भारत में शाहरुख से पहली मुलाकात में ही रिहाना किंग खान की फैन हो गई हैं। तभी तो अनंत राधिका की प्री-वेडिंग में रिहाना अकेले ही शाहरुख खान के ‘चलेया’ गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं।

रिहाना का डांस वीडियो आया सामने

पिछले हफ्ते 1 मार्च से 3 मार्च तक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी देखने को मिली थी। गुजरात के जामनगर में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। मगर पॉप सिंगर रिहाना ने सेरेमनी में खूब वाहवाही लूटी। आलम यह था कि रिहाना के आने से लेकर परफॉर्म करने तक पल-पल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। वहीं प्री-वेडिंग का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें रिहाना शाहरुख खान के गानों पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

इवेंट में बजा शाहरुख का सॉन्ग

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिहाना स्टेज पर खड़ी हैं। तभी इवेंट में शाहरुख खान की ब्लॉक बस्टर मूवी ‘जवान’ (Jawan) का चलया गाना बजने लगता है। ऐसे में रिहाना साइड में अकेले खड़े होकर सॉन्ग एन्जॉय कर रही हैं। रिहाना ने हाथ में एक ग्लास पकड़ा है और दूसरे हाथ से वो ‘चलेया’ गाने पर डांस मूव्स करने लगती हैं। डांस के दौरान रिहाना अकेले ही अपनी धुन में मगन गाने पर थिरकतीं नजर आ रही हैं।

अंबानी परिवार ने लगाए ठुमके

रिहाना के पीछे अंबानी फैमिली के कई लोग डांस कर रहे हैं। अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी और अनंत अंबानी भी इस गाने पर नाच रहे हैं। अंबानी परिवार के साथ जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ऑरी भी थिरकते दिखाई दे रहे हैं।

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 3 दिन के इस इवेंट में कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकेरबर्ग, इवांका ट्रंप, भूटान के राजा और रानी सहित कई नामचीन हस्तियों ने इस इवेंट में हिस्सा लिया था। इवेंट की पहली शाम को कॉकटेल पार्टी के दौरान रिहाना ने लाइम लाइट लूटी। तो वहीं बाकी दो दिनों तक प्री-वेडिंग में बॉलीवुड सितारों ने रंग जमाया था। इसके अलावा अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और दिलजीत सिंह की लाइव परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया था।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Mar 13, 2024 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें