Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी (Anant-Radhika Pre Wedding) में तीनों खानों को एक साथ देखा गया था। हिन्दी सिनेमा के इतिहास में जो कभी ना हो सका, वो जामनगर में हुआ। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने एक-साथ स्टेज पर परफॉर्म करके सभी को हैरान कर दिया था। मगर इसी दौरान शाहरुख खान के कुछ शब्दों ने बवाल खड़ा कर दिया है। आलम यह है कि साउथ सिनेमा के दर्शक शाहरुख से बुरी तरह नाराज हैं। वहीं अब साउथ सुपरस्टार राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट ने भी किंग खान को खरी-खोटी सुनाई है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
जेबा हसन ने किया खुलासा
साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने प्री-वेडिंग सेरेमनी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल इस प्री-वेडिंग इवेंट में राम चरण के साथ उनकी मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने भी शिरकत की थी। वैसे तो जेबा शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हैं। मगर अब किंग खान पर जेबा का गुस्सा फूट पड़ा है। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जेबा ने कहा कि, मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हूं। मगर जिस तरह से उन्होंने राम चरण को स्टेज पर बुलाया वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया।
शाहरुख ने की रामचरण की इंसल्ट?
प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान तीनों खान ने रामचरण और जूनियर NTR स्टारर फिल्म RRR के गाने ‘नाचो नाचो’ पर परफॉर्म किया था। इसी दौरान शाहरुख ने राम चरण को भी स्टेज से आवाज लगाई। माइक हाथ मे लेकर शाहरुख ने कहा- ‘राम चरण कहां है तू…बेंड इडली वड़ा रामचरण कहां है तू?’ शाहरुख का यह अंदाज फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया। राम चरण को ‘इडली’ बुलाने के कारण शाहरुख की काफी आलोचना हो रही हैं। राम चरण के फैंस का मानना है कि किंग खान ने रेसिस्ट कमेंट करके राम चरण की इंसल्ट की है।
जेबा ने शेयर किया वीडियो
राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा ने भी शाहरुख का यह वीडियो शेयर किया है। जेबा ने अपनी इंस्टाग्रांम स्टोरी पर शाहरुख का वीडियो लगाते हुए कैप्शन में लिखा- ‘बेंड इ़डली वड़ा रामचरण कहां है तू???’ इसके बाद मैं बाहर निकल गई। राम चरण जैसे स्टार के लिए यह काफी अपमानजनक था।
जेबा ने इंस्टाग्राम पर एक और नोट शेयर किया था, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया। जेबा ने लिखा कि, ‘यह हास्यपद है कि कैसे सब लोग हमें कम आंकने की कोशिश करते हैं क्योंकि हम दक्षिण भारत से हैं। लेकिन अगर वही कलाकार दिल्ली या मुंबई का रहने वाला है तो वो उसी काम के लिए तीन गुना ज्यादा रकम देने को राजी हो जाते हैं।’ हालांकि कुछ समय बाद ही जेबा ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम से हटा दिया।
फैंस ने दिए रिएक्शन
जेबा के अलावा शाहरुख का यह रवैया कई लोगों को पसंद नहीं आया है। ऐसे में इंटरनेट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘राम चरण को इडली बुलाकर शाहरुख खान साउथ इंडिया के प्रति रेसिस्ट व्यवहार का परिचय दे रहे हैं।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘राम चरण को इ़डली बुलाना शाहरुख खान का रेसिस्ट बर्ताव दर्शाता है, बावजूद इसके कि उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म (जवान) देने वाला डायरेक्टर (एटली कुमार) भी साउथ इंडियन ही है।’