---विज्ञापन---

Ram Charan और उपासना की दोस्ती की कसमें खाता था पूरा कॉलेज, राहुल-अंजलि के जैसी है कपल की लव स्टोरी

Ram Charan Birthday Special: साउथ सुपरस्टार राम चरण के दुनियाभर में करोड़ों की तादाद में फैंस हैं। इस लिस्ट में फीमेल फैंस भी शामिल हैं। इन हसीनाओं का दिल तब टूट गया जब राम चरण ने कॉलेज के दौरान उपासना को दिल दे दिया। दोनों की लव स्टोरी फिल्मी कहानी जैसी ही है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Mar 27, 2024 07:36
Share :
Ram Charan-Upasana Love Story

Ram Charan-Upasana Love Story: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस एक्टर को एक दिन पहले से बधाई देना शुरू कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार भी अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपने चाहने वालों को सरप्राइज दे सकते हैं। हालांकि सरप्राइज क्या होगा? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको राम चरण और उनकी पत्नी उपासना की रियल लाइफ फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ें: Ram Charan के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा सरप्राइज, RRR एक्टर करेंगे 3 बड़े ऐलान!

KKHH के राहुल-अंजलि थे राम-उपासना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण और उपासना की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से अलग नहीं थी। दोनों कॉलेज में थे और वहीं से दोनों का प्यार शुरू हुआ था। दिलचस्प बात ये है कि दोनों का प्यार बाद में हुआ। इससे पहले दोनों के झगड़े कॉलेज में काफी मशहूर थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म कुछ-कुछ होता है के राहुल और अंजलि की तरह ही राम चरण और उपासना की खट्टी-मीठी दोस्ती थी। दोनों अच्छे दोस्त तो थे ही लेकिन छोटी-छोटी बात पर झगड़ भी पड़ते थे।

दूर होने पर हुआ प्यार का अहसास

कॉलेज की इन नोंकझोक में राम चरण और उपासना को कभी अहसास नहीं हुआ कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। उनकी दोस्ती की कसमें पूरा कॉलेज खाता था। एक समय आया जब राम चरण आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब राम चरण और उपासना एक-दूसरे से दूर हुए तब उन्हें प्यार का अहसास हुआ। वापस लौटने के साथ ही सुपरस्टार ने उपासना के सामने अपने दिल की बात रख दी।

लंबे समय तक एक-दूसरे को किया डेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण और उपासना ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। इस दौरान एक्टर की फिल्म ‘मगधीरा’ रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद ही राम चरण और उपासना ने अपने रिश्ते को शादी का नाम देना चाहा। दोनों ने साल 2011 में परिवार की मौजूदगी में सगाई की। इसके बाद साल 2012 में राम चरण और उपासना शादी के बंधन में बंध गए थे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 27, 2024 07:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें