---विज्ञापन---

Radhika Merchant कैसे बनीं Ambani परिवार का हिस्सा? सालों पुराना है रिश्ता!

Radhika Merchant: गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च तक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। राधिका और अनंत का रिश्ता काफी पुराना है। मगर क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून फैमिली की छोटी बहू बनने वाली राधिका अंबानी परिवार के करीब कैसे आईं?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 29, 2024 17:16
Share :

Radhika Merchant: मशहूर बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) जल्द ही अंबानी परिवार की बहू बनने वाली हैं। राधिका मर्चेंट अपने मंगेतर अनंत अंबानी के साथ होने वाली प्री-वेडिंग सेरेमनी को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ने पिछले साल जनवरी के महीने में सगाई रचाई थी। जिसके बाद से ही राधिका चर्चा में हैं। हालांकि बहुत कम लोगों को पता है कि, राधिका का अंबानी परिवार से पुराना रिश्ता है।

अनंत और राधिका की दोस्ती

---विज्ञापन---

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया है। वहीं दोनों काफी सालों से साथ हैं। खबरों की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। बावजूद इसके राधिका कभी लाइम लाइट में नहीं आईं। अंबानी परिवार के करीब होने के बावजूद किसी बड़े इवेंट में राधिका को शायद ही किसी ने कैप्चर किया हो। तो आइए हम आपको बताते हैं कि राधिका कैसे अंबानी परिवार का हिस्सा बन गईं।

बचपन की दोस्ती

---विज्ञापन---

अनंत और राधिका बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। मगर दोनों के रिलेशनशिप की सुगबुगाहटें काफी देर से सामने आईं। रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश चले गए। तो वहीं राधिका ने भी अमेरिका के न्यूयॉर्क का रुख कर लिया। हालांकि दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के टच में थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by radhikamerchantfp (@radhikamerchant_)

2018 में आई तस्वीर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को एक साथ पहली बार 2018 में देखा गया था। जब दोनों की एक तस्वीर सामने आई थी। इन तस्वीरों में दोनों ने ऑलिव ग्रीन कलर की एक जैसी ड्रेस पहनी थी और एक-दूसरे की तरफ देखकर हंसते नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दोनों के रिलेशनशिप की सुगबुगहाटें सुनाई दी थीं। मगर अनंत या राधिका में से किसी ने इन खबरों पर रिएक्शन नहीं दिया और वक्त के साथ यह अफवाहें भी ठंडे बस्ते में चली गईं।

ईशा अंबानी की शादी में नजर आईं राधिका

2018 में मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी ने आनंद पिरामिल के साथ सात फेरे लिए थे। जिस दौरान राधिका को पहली बार अंबानी फैमिली के इवेंट में स्पॉट किया गया था। इटली के लेक कोमो में होने वाली इस शादी में राधिका ने जमकर लाइम लाइट लूटी थी। वेडिंग सेरेमनी के दौरान अनंत और राधिका ने साथ में एंट्री ली। जिसकी तस्वीरें हर तरफ फैल गईं और दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। लाल रंग के गाउन में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं अनंत अंबानी ने ब्लैक सूट कैरी किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by radhikamerchantfp (@radhikamerchant_)


इसके अलावा ईशा अंबानी की शादी में भी राधिका ज्यादातर जगहों पर अनंत अंबानी के साथ ही दिखी थीं। स्टेज पर ईशा की एंट्री के दौरान भी अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता के साथ राधिका मर्चेंट वहां मौजूद थीं। श्लोका और राधिका ने हाथ पकड़कर ईशा की शानदार एंट्री करवाई थी। साथ ही आकाश अंबानी और अनंत अंबानी ने ईशा के ऊपर फूलों की चादर पकड़ रखी थी।
आकाश अंबानी की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की केमिस्ट्री को पहली बार अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी में नोटिस किया गया था। इस वेडिंग सेरेमनी में दोनों कपल्स सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने हुए थे। दोनों ने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाई। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

पृथ्वी अंबानी के जन्मदिन पर पहुंची राधिका

अंबानी परिवार के साथ राधिका मर्चेंट की नजदीकियां बढ़ने लगी थी। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बेटे और अंबानी परिवार के चिराग पृथ्वी अंबानी के जन्मदिन पर राधिका को भी एंटीलिया से बुलावा आया। खुशी के इस खास मौके पर राधिका अंबानी परिवार के साथ थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by radhikamerchantfp (@radhikamerchant_)


अंबानी परिवार का हिस्सा बनीं राधिका

राधिका मर्चेंट की  ‘अरंगेत्रम सेरेमनी’ में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की मौजूदगी ने अनंत और राधिका के रिश्तों पर मुहर लगा दी थी। राधिका जिसके बाद दिसंबर 2022 में अनंत और राधिका का रोका हुआ। अगले ही महीने जनवरी 2023 में अनंत और राधिका की रिंग सेरेमनी देखने को मिली थी।

बता दें कि, 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी चलेगी। दोनों कपल्स 12 जुलाई को मुंबई में शादी रचाएंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 29, 2024 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें