Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda Wedding Photo: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। शादी के बाद कपल की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। न्यूली मैरिड कपल की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं। पिंक कलर के लहंगे में कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं पुलकित ग्रीन कलर की शेरवानी में काफीं हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीरों में कृति और पुलकित एक-दूसरे का हाथ थामकर पोज देते हुए काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
लेडी लव पर प्यार लुटाते दिखे एक्टर
बता दें कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने बीते दिन 15 मार्च को दिल्ली स्थित मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत में शादी की है। कपल की शादी टिपिकल इंडियन तरीके से हुई है। शादी की तस्वीरें खुद कपल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में कृति और पुलकित के वरमाले की रस्म से लेकर मंगलसूत्र पहनाने तक की झलकियां देखने को मिल रही हैं। एक तस्वीर में कृति, पुलकित के माथे को चूमते हुए दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: Yodha का एक टिकट खरीदें दूसरा मिलेगा फ्री, जानें आप कैसे पा सकते हैं टिकट?
कृति के कैप्शन ने खींचा ध्यान
शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कृति खरबंदा ने कैप्शन दिया, ‘गहरे नीले रंग के आसमान से सुबह की ओस तक, कई उतार-चढ़ाव से निकलने के बाद, बस आप हैं। शुरू से आखिरी तक, हर अब और तब में, जब-जब मेरा दिल अलग तरह से धड़केगा बस तुम्हें ही होना है। निरंतर और लगातार बस आप।’ कपल की इस खुशी पर फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे हैं।
फिल्म के सेट से शुरू हुई लव स्टोरी
गौरतलब है कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा पिछले कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट से शुरू हुई थी। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन दो दिलों को एक जरूर कर दिया। इसके बाद से ही पुलकित और कृति ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया और आज ये कपल सात जन्मों के लिए एक हो चुका है।