---विज्ञापन---

मनोरंजन

हीरामंडी, मर्डर मुबारक, दो पत्ती सहित इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी 8 फिल्में 14 सीरीज

Netflix india 2024 release list: नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस साल रीलिज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है, जानिए उनके नाम।

Updated: Mar 1, 2024 08:18

Netflix india 2024 release list: नेटफ्लिक्स इंडिया ने 2024 में रिलीज होने वाली अपनी फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें से कुछ फिल्में और वेब सीरीज नई होंगी, तो कुछ पहले की फिल्मों और वेब सीरीज के सीक्वल।

इस साल नेटफ्लिक्स पर 8 फिल्में रिलीज होंगी, जिसमें से कुछ के रीलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुए हैं। जानिए उन फिल्मों की कहानियों के बारे में।

---विज्ञापन---

इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला 

ये कहानी अमर सिंह चमकीला की असली कहानी से प्रेरित है, जो जनता के बीच बहुत पॉपुलर थे और 27 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई थी। फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट किया है और फिल्म में  दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

---विज्ञापन---

क्राइम थ्रिलर दो पत्ती और पीरियड ड्रामा महाराजा का भी इंतजार

शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म दो पत्ती में काजोल और कृति सेनन लीड किरदार में नजर आएंगी।  फिल्म की रिलीज की डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है।

जुनैद खान, जयदीप अहलावत, शरवरी, शालिनी पांडे-स्टारर महाराज 1800 के दशक पर आधारित है और एक पत्रकार की कहानी है, जो समाज में एक शक्तिशाली रोल मॉडल बनता है। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है।

मर्डर मुबारक सहित 5 और फिल्में होंगी रिलीज

सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा और डिंपल कपाडिया स्टारर मर्डर मिस्ट्री फिल्म भी मर्डर मुबारक का भी सभी को बेसब्री से इंतजार है। इसकी रिलीज डेट जल्द अनाउंस की जाएगी।

हसीं दिलरुबा का सीक्वल फिर आई हसीं दिलरुबा, सिकंदर का मुकद्दर, विजय 69 और वाइल्ड वाइल्ड पंजाब भी इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।

हीरामंडी और यो यो हनी सिंह की लाइफ पर बनी वेब सीरीज लिस्ट में

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले वेब सीरीज की बात करें तो हीरामंडी, कंधार हाइजैक, खाकी-द बंगाल चैप्टर, कोटा फैक्ट्री सीजन 3, मामला लीगल है, मंडाला मर्डर, और  मिसमैच सीजन 3 के नाम शामिल हैं। इसके अलावा ये काली आंखें सीजन 2, द ग्रेट इंडियन कपिल शो, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान, टू किल अ टाइगर और  यो यो हनी सिंह-फेमस भी उन वेब सीरीज में से हैं, जो इसी साल रीलीज होंगी।

First published on: Feb 29, 2024 09:23 PM

संबंधित खबरें