---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024: योगी के गढ़ में भिड़ेंगे भोजपुरी एक्टर्स, रवि किशन के खिलाफ सपा उम्मीदवार कौन?

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें यूपी के लिए 51 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। एक बार फिर योगी के गढ़ से भोजपुरी सुपरस्टार उम्मीदवार बनाए गए हैं। इस बार सपा ने रवि किशन के खिलाफ भोजपुरी एक्ट्रेस को उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में गोरखपुर के सियासी मंच पर भोजपुरी एक्टर्स भिड़ेंगे।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Mar 3, 2024 11:30
Share :
Ravi Kishan Kajal Nishad
गोरखुर के सियासी मंच पर भोजपुरी एक्टर्स के बीच होगी भिड़ंत।

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला होगा। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में 51 और समाजवादी पार्टी ने 31 उम्मीदवारों की नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने गोरखपुर से दोबारा रवि किशन को उम्मीदवार बनाया है। योगी के गढ़ में भोजपुरी एक्टर्स भिड़ेंगे। आइए जानते हैं कि गोरखपुर के सियासी मंच पर रवि किशन के खिलाफ सपा उम्मीदवार कौन हैं।

समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद को टिकट दिया है। ऐसे में दोनों एक्टर्स चुनावी मैदान में एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे। अगर रवि किशन भोजपुरी फिल्म जगत के अमिताभ बच्चन कहे जाते हैं तो काजल निषाद भी भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। साथ ही काजल निषाद का गोरखपुर ससुराल भी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 24 सीटों पर INDIA Vs NDA कन्फर्म, कौन किसके सामने, देखें List

कौन हैं काजल निषाद

---विज्ञापन---

गुजरात के कच्छ में जन्मी काजल निषाद छोटे से लेकर बड़े पर्दों पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। वे कॉमेडी शो लापतागंज के साथ भोजपुरी फिल्मों में भी काम चुकी हैं। कागज निषाद की शादी गोरखपुर के भौवापार के रहने वाले संजय निषाद से हुई है। संजय निषाद भी भोजपुरी फिल्मों के फेमस निर्माता हैं। सपा में आने से पहले काजग निषाद ने कांग्रेस के टिकट पर साल 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। इसके बाद उन्होंने साल 2021 में सपा जॉइन की। 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने उन्हें टिकट दिया था, लेकिन वह फिर हार गईं। अखिलेश यादव ने गोरखपुर से रवि किशन के खिलाफ काजल निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : यूपी में पहले 7 सीटों पर लड़ने वाले RLD ने 2 पर कैसे किया संतोष? वजह जान लें

कौन हैं रवि किशन

जौनपुर के रहने वाले रवि किशन बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाते हैं। साल 2016 में उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया था। भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में भाजपा जॉइन कर ली। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन ने गोरखपुर से जीत हासिल की। भाजपा ने एक बार फिर रवि किशन पर विश्वास जताया है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 03, 2024 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें