IIFA Awards 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड ( IIFA) 2025 का आयोजन 8 से 9 मार्च तक जयपुर में हुआ। इस प्रोग्राम में भारतीय सिनेमा के बड़े-बड़े कलाकारों को सम्मानित किया गया। यह IIFA की 25वीं वर्षगांठ थी, जिसमें सितारों का जमघट लगा। इन अवॉर्ड में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और कार्तिक आर्यन जैसे बॉलीवुड सितारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी। इस दौरान करीना कपूर ने भी अपने दादा राज कपूर को यादगार श्रद्धांजलि दी। अगर आप भी सितारों से सजी इस महफिल को देखना चाहते हैं, तो इसका पूरा इंतजाम कर लिया गया है। आईफा अवॉर्ड्स का प्रसारण 16 मार्च को टीवी पर किया जाएगा। जानें कहां और किस वक्त देख सकते हैं?
कहां पर देख सकते हैं IIFA अवॉर्ड्स?
अगर आप भी अवॉर्ड शो को लाइव नहीं देख पाएं हैं, तो अब घर बैठे ही इसका लुत्फ उठा सकते हैं। दरअसल, आईफा अवॉर्ड्स के प्रसारण को लेकर ऐलान कर दिया गया है। 16 मार्च रात 8 बजे जी टीवी पर अवॉर्ड्स का प्रसारण किया जाएगा। इसका ऐलान करते हुए चैनल ने एक टीजर वीडियो शेयर किया है। होली के बाद रविवार को परिवार के साथ वक्त बिताने का यह एक अच्छा मौका है।
ये भी पढ़ें: इन मुस्लिम एक्टर्स पर भी खूब चढ़ता है होली का रंग, तीनों खान से लेकर कौन-कौन शामिल?
With glam, fam, and sass, IIFA Awards 2025 is set to dazzle! ✨😍 Are you ready to celebrate 25 years of IIFA? Watch IIFA Awards 2025 on March 16th, Sunday, at 8 PM, only on #ZeeTV. pic.twitter.com/ooVbIdT3zs
---विज्ञापन---— ZeeTV (@ZeeTV) March 8, 2025
किसे कौन सा अवॉर्ड?
लापता लेडीज को लोगों ने काफी पंसद किया, जिसकी धूम IIFA में भी देखने को मिली। इस बार IIFA में किरण राव की इस फिल्म ने 10 अवॉर्ड अपने नाम किए। लापता लेडीज के लिए नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। लापता लेडीज में बेस्ट सपोर्टिंग रोल (पुरुष) का अवॉर्ड रवि किशन ने जीता। इसके अलावा, कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 3 के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, राघव जुयाल ने किल के लिए बेस्ट नेगेटिव रोल का अवॉर्ड जीता।
इस प्रोग्राम में फिल्म निर्माता राकेश रोशन को उनके फिल्म जगत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा, राज कपूर को भी यादगार श्रद्धांजलि दी गई, जिसके लिए करीना कपूर ने परफॉर्मेंस दी।
ये भी पढ़ें: टीवी की ये 5 हसीनाएं मां बनने के बाद मनाएंगी पहली होली, सेलिब्रेशन होगा डबल