---विज्ञापन---

Oscar के स्टेज पर Emma Stone के साथ हुआ oops मोमेंट, सबके सामने फट गई ड्रेस

Emma Stone Wardrobe Malfunction: हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन के साथ 96 एकेडमी अवॉर्ड्स में भयानक किस्सा हो गया। उनकी ड्रेस सबके सामने फट गई और एक्ट्रेस का ऐम्बर्रसिंग मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। उन्हें बीच स्टेज सबके सामने शरमिन्दगी का सामना करना पड़ा। अब उनका Oops मोमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 11, 2024 13:27
Share :
Emma Stone Wardrobe Malfunction
एमा स्टोन के साथ ऑस्कर में हुआ Oops मोमेंट

Emma Stone Wardrobe Malfunction: मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन (Emma Stone) का ऑस्कर में जलवा देखने को मिला। उनके लिए 96 एकेडमी अवॉर्ड्स बेहद स्पेशल था क्योंकि इस दौरान उन्हें अपना चौथा एकेडमी अवॉर्ड हासिल हुआ है। ऐसे में सभी की नजरें उन्हीं पर टिकी हुई थीं। लेकिन ये स्पेशल डे उनके लिए एक बुरे हादसे में तब्दील हो गया। इस अवॉर्ड शो में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब उनके वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चले हैं। दरअसल, सबके सामने एक्ट्रेस का Oops मोमेंट हो गया और उनकी ड्रेस बीच स्टेज पर धोखा दे गई।

फट गया एमा स्टोन का गाउन

एमा स्टोन जब अपना अवॉर्ड लेने पहुंची तो उन्होंने स्ट्रैपलेस Louis Vuitton गाउन पहना हुआ था जो बीच रास्ते में धोखा दे गया। इस महंगी ड्रेस की जिप टूट गई और एमा को उस फटी हुई ड्रेस में ही स्पीच देनी पड़ी। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस Oops मोमेंट को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ हैंडल किया। उन्होंने खुद वहां मौजूद सभी लोगों को बताया कि उनकी ड्रेस फट गई है। इतना ही नहीं एमा स्टोन ने पीछे मुड़कर लोगों को अपनी फटी ड्रेस भी दिखाई। अब उनकी ये हिम्मत देख लोग उनसे इम्प्रेस नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

पुअर थिंग्स के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

बता दें, जब वो स्पीच दे रही थीं तो वो काफी इमोशनल हो गईं। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी दिखाई दिए और उन्होंने बताया कि ये अवॉर्ड पाकर उन्हें कितना ओवरव्हेल्मेड महसूस हो रहा है। बता दें, एमा स्टोन को चौथी बार ये अवॉर्ड उनकी फिल्म पुअर थिंग्स (Poor Things) के लिए मिला है। एमा को एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। ऐसे में उनका इमोशनल होना तो बनता था। एक्ट्रेस काफी सरप्राइज दिखीं। अब सभी लोग उनकी स्पीच और वार्डरोब मालफंक्शन पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Nitin Desai कौन? जिन्हें Oscars 2024 में दी गई श्रद्धांजलि

कैसे फटी इतनी कीमती ड्रेस?

एमा स्टोन ने अपनी स्पीच में बताया है कि ड्रेस फटने की वजह रयान गोसलिंग (Ryan Gosling) हैं। दरअसल, ऑस्कर के मंच पर रयान गोसलिंग ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी और एमा स्टोन भी इस दौरान डांस करती हुई नजर आई थीं। अब एक्ट्रेस का कहना है कि उसी डांस के दौरान उनकी ड्रेस फटी है। भले ही ड्रेस खराब हो गई हो लेकिन एमा स्टोन ने अपना स्पेशल मोमेंट खराब होने नहीं दिया।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 11, 2024 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें