Dolly Sohi: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा डॉली सोही (Dolly Sohi) का निधन हो गया है। डॉली सोही ने आज सुबह आखिरी सांस ली है। डॉली की अचानक आई मौत की खबर सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमें में है। डॉली पिछले काफी समय से सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं। वहीं हाल ही में पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर सुनकर डॉली काफी दुखी हुईं थीं। ऐसे में उन्होंने पोस्ट शेयर करके पूनम को लताड़ लगाई थी।
डॉली ने किया पोस्ट
फेमस मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की फेक डेथ कॉन्ट्रोवर्सी का असर डॉली पर भी पड़ा था। डॉली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पूनम पर निशाना साधा था। डॉली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- ‘आपको शर्म आनी चाहिए पूनम पांडे, मौत की झूठी खबर फैलाने के लिए और कुछ लोगों की मेंटल हेल्थ को हर्ट करने के लिए, जो सचमुच इस बीमारी से जूझ रहे हैं और वो दर्द सह रहे हैं।’
डॉली ने किया था खुलासा
सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होने के कारण डॉली ने कुछ समय पहले छोटे पर्दे को भी अलविदा कह दिया था। डॉली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सर्वाइकल कैंसर का खुलासा करते हुए कहा कि, मैंने ‘झनक’ शो छोड़ दिया है। अभी तक मेरी कीमोथेरेपी चल रही थी। तब मैंने अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दिया था। लेकिन अब रेडिएशन शुरू हो चुका है और मुझे काफी दिक्कतें आ रही हैं। इसलिए मैंने शो छोड़ने का फैसला किया है।
डॉली ने ली अंतिम सांस
डॉली के साथ उनकी बहन अमनदीप सोही ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिससे एक्ट्रेस का परिवार गहरे सदमे में है। बता दें कि, अमनदीप सोनी जॉन्डिंस से पीड़ित थीं। जिसकी वजह से दोनों बहनों की जान एक-साथ चली गई। ईटाइम्स की खबरों के अनुसार, डॉली और अमनदीप के परिवार ने दोनों बहनों की मौत की पुष्टि की है। परिवार ने बताया कि, अमनदीप के गुजरने के कुछ घंटो बाद ही डॉली सोही का भी निधन हो गया।
पूनम पांडे की फेक डेथ कॉन्ट्रोवर्सी
कुछ दिनों पहले पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। पूनम की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताया गया था। मगर अगले दिन पूनम ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि वो जिंदा हैं और यह सब कुछ सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किया गया था। इसके बाद पूनम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और कई सितारों ने भी पूनम की आलोचना की थी। पूनम को फटकार लगाने वालों की फेहरिस्त में डॉली सोही का नाम भी शामिल था।