---विज्ञापन---

बॉलीवुड

Raanjhan से पहले इन 5 बॉलीवुड गानों पर लगा कॉपी का आरोप, लिस्ट में Saiyaara का गाना भी शामिल

Kriti Sanon का गाना ‘रांझण’ बीट्स कॉपी करने के आरोप में चर्चा में आ गया है। लेकिन ऐसा बॉलीवुड में पहली दफा नहीं हुआ है। अक्सर बॉलीवुड के गानों पर चीटिंग के आरोप लगते रहते हैं। आपको बताते हैं ऐसे और कौन से गाने हैं जिन पर चीटिंग का आरोप लगा था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 28, 2025 13:37

Bollywood Copied Songs: कृति सैनन की Do Patti फिल्म के गाने ‘रांझण’ पर किसी पुराने विदेशी गाने से बीट्स कॉपी करने का आरोप लगा है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी बॉलीवुड गाने पर ये आरोप लगा हो। इसके पहले भी बहुत से गानों पर ये इल्जाम लग चुका है। आपको बताते हैं कि ‘रांझण’ से पहले और किन-किन बॉलीवुड गानों पर ये आरोप लग चुका है। 

यह भी पढ़ें: क्या कॉपी है Kriti Sanon का Raanjhan? फॉरेन के म्यूजिशियन ने उठाए सवाल

---विज्ञापन---

‘धूम’  

‘धूम मचाले’ गाना जो एक समय ब्लॉकबस्टर हिट होने के साथ हर पार्टी और शादी की जान था। ये सुपरहिट गाना जो एक समय सभी की जुबान पर चढ़ा हुआ था, इस पर भी एक पुराने गाने की नकल होने का आरोप है। दरअसल, इस गाने पर Mario Takes A Walk By Jesse Cook की कॉपी होने का इल्जाम है। 

‘बुल्लेया’

रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय को वीडियो में लेकर फिल्माया गया ये गाना भी एक अंग्रेजी गाने की कॉपी माना जाता है। ये गाना पापा रोच नाम के कलाकार के गाने ‘Last Resort’ की कॉपी लगता है। 

---विज्ञापन---

सैयारा फिल्म का टाइटल ट्रैक  

हाल ही में आई रोमांटिक लव स्टोरी ‘सैयारा’ को अपने गानों के लिए बहुत पसंद किया गया। इसी बीच नेटीजेंस ने ‘सैयारा’ फिल्म के टाइटल ट्रैक और जुबिन नौटियाल के एक पुराने एल्बम सॉन्ग ‘हमनवा मेरे’ के बीच बहुत समानता देखते हुए इसकी कॉपी करार दिया था। 

‘स्वैग से स्वागत’ 

सलमान खान की ‘टाइगर’ सीरीज की आखरी रिलीज ‘टाइगर जिंदा है’ का एंथम सॉन्ग ‘स्वैग से स्वागत’ भी इस कॉपी गानों की सूची में शामिल है। इस पर DJ Katch के ‘Horns’ गाने की कॉपी होने का आरोप लगता रहता है। हालांकि, इस गाने के कम्पोजर्स विशाल-शेखर ने इसकी मेकिंग में 6 महीने का समय लगाने की बात कही है।

‘साथिया तूने क्या किया’ 

सलमान खान का ये गाना जो हर कपल के दिल की धड़कन जैसा है, इस पर भी कॉपी होने का आरोप है। आपको बता दें कि ये गाना साउथ के गाने ‘Kannum  Kannum Kollaiyadithaal’ की कॉपी कहा जाता है। 

First published on: Aug 28, 2025 01:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.