Anupam kher viral statement: अनुपम खेर आज अपना अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अनुपम बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं। वो हर किरदार की रूह को पहचान कर ढलना जानते हैं। अपने करियर में यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने सालों संघर्ष किया।
अनुपम खेर का जन्म कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ है। देश के बंटवारे के बाद कश्मीर के हालात बिगड़ने लगे और वहां कश्मीरी पंडितों को मारा और भगाया जाने लगा। दंगों के बीच ही अनुपम खेर के पेरेंट्स कश्मीर से शिमला आ गए, जहां उनके पिता की फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में क्लर्क की नौकरी लग गई। अनुपम खेर की मां दुलारी खेर भी कई बार कश्मीरी पंडितों के साथ हुए दोहरे व्यवहार पर खुलकर बात करती नजर आई हैं। अनुपम खेर भी कई बार इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं और उनके कई ऐसे बयान रहे हैं, जिन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी। आज आपसे मिलकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ।आप देशवासियों के लिए दिन रात जो मेहनत कर रहें है, वो प्रेरणात्मक है! जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी माँ द्वारा आपकी रक्षा के लिए भेजी रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम हमेशा याद रखेंगे।जय हो।जय हिंद! 🙏🇮🇳🙏 pic.twitter.com/yBQN4UOvWy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 23, 2022
---विज्ञापन---
सालों बाद मिला कश्मीरी होने का प्रमाण
अनुपम खेर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कश्मीरी होने का प्रमाण देने के लिए सालों संघर्ष करना पड़ा। उन्हें अब जाकर कश्मीरी होने का प्रमाण पत्र मिला। इसके लिए उन्हें 30 साल का लंबा संघर्ष करना पड़ा। इस डॉक्यूमेंट के लिए उनकी मां ने बहुत इंतजार किया। अनुपम का मानना है कि ये डॉक्यूमेंट्स बहुत जरूरी होते हैं। इसकी कीमत वही समझ सकते हैं, जिन्हें इसके लिए बहुत कुछ खोया है।
जब नदव लैपिड पर भड़के थे अनुपम खेर
नदव लैपिड ने जब कश्मीर फाइल्स को प्रोपगैंडा बताया था तो अनुपम खेर ने ट्वीट कर के सूचना और प्रसारण मंत्रालय को कहा कि उनसे जूरी मेंबर सिलेक्ट करने में बड़ी चूक हुई है। यहां तक कि उन्होंने IFFI के जूरी मेंबर के सिलेक्शन करने वालों पर जांच करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि झूठ का कद कितना भी लंबा हो वो सच के मुकाबले छोटा ही रहता है।
Ultimately Truth always triumphs! आख़िर में सच हमेशा जीतता है! और कभी कभी अक्ल भी ठिकाने पे लगाता है। 🙏🌺 #TheKashmirFiles pic.twitter.com/WuycRiy2IV
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 1, 2022
आमिर के लिए कहा था कि अतीत का हर्जाना भविष्य में भुगतना पड़ता है
लाल सिंह चड्डा को लेकर जब बायकॉट ट्रेंड चल रहा था तो अनुपम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, अगर किसी को ट्रेंड शुरू करने का मन करता है तो वो कर देते हैं। इसके आगे अनुपम ने आमिर के देश में असहिष्णुता बढ़ने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा था कि अतीत का किया हुआ भविष्य में भुगतना पड़ता है।
मां का वीडियो शेयर कर पीएम के ट्रोलर्स को दिया था जवाब
जब देश के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के पढ़ाई को लेकर सवाल उठाए थे तो उन्होंने अपनी मां दुलारी खेर का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था ‘माताश्री दुलारी का प्रधानमंत्री जी की पढ़ाई पर जानबूझकर उठते बेवकूफाना सवालों का सटीक जवाब, जय हो।’ इसमें दुलारी खेर ने कहा था कि आज कल पढ़े लिखों में भी दिमाग नहीं होता, इसलिए पढ़ाई नहीं दिमाग जरूरी है।