Akshara Singh: देश में लोकसभा चुनावों की चर्चा जोरों पर हैं। सभी बड़ी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा भोजपुरी एक्टर्स पवन सिंह और अक्षरा सिंह की हो रही है। खबरों की मानें तो पवन सिंह की जगह अक्षरा सिंह आसनसोल से भाजपा की उम्मीदवार बन सकती हैं। वहीं बीजेपी से टिकट मिलने की अटकलों के बीच अक्षरा सिंह (Akshara Singh) बाबा बागेश्वर धाम के दरबार में पहुंच गई हैं।
बागेश्वर धाम में झुकाया शीश
मध्य प्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम दरबार में बुंदेलखंड के महाकुंभ का आयोजन किया गया है। जिसमें शिरकत करने के लिए अक्षरा सिंह ने एमपी का रुख किया है। इस दौरान अक्षरा सिंह ने ना सिर्फ पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की बल्कि महाकुंभ में पहुंचे इंद्रेश जी महाराज की भी कथा सुनी है। इसकी तस्वीरें अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें अक्षरा के साथ मनोज तिवारी भी मौजूद हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
चुनावी चर्चा पर दिया रिएक्शन
बागेश्वर धाम पहुंची अक्षरा सिंह को देखकर कई रिपोर्टर्स ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान अक्षरा किसी दुल्हन की तरह सजी हुईं थीं। वहीं कार से उतरते समय कुछ लोगों ने अक्षरा से पूछा कि, क्या वो भाजपा के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं? इसपर रिएक्ट करते हुए अक्षरा सिंह ने दोनों हाथ जोड़े और चुप-चाप वहां से निकल गईं। हालांकि अक्षरा के साथ मौजूद एक महिला ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, कृपया फालतू के सवाल ना पूछें।
अक्षरा ने काटा पवन सिंह का पत्ता?
बता दें कि, 2 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का नाम शामिल था। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पवन सिंह को टिकट दिया था। मगर बंगाल में पवन सिंह का काफी विरोध हुआ। जिसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। ऐसे में खबरें सामने आईं कि पवन सिंह की जगह अक्षरा सिंह को उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल में भी अक्षरा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में आसनसोल से अक्षरा पार्टी के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।
29 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की गरिमामयी उपस्थिति और श्री @JPNadda की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु 195 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नामों पर मंजूरी दी गई। (1/4) pic.twitter.com/Wv8yVYnegK
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024
औपचारिक ऐलान का इंतजार
अक्षरा की राजनीति में एंट्री की खबर सुनकर फैंस भी काफी खुश हैं। हालांकि भाजपा या अक्षरा की टीम ने अभी तक इसपर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। लेकिन आपको बता दें कि, बीजेपी ने पहले ही लोकसभा चुनावों के प्रचार का शंखनाद कर दिया है। 2 मार्च को जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में रवि किशन, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी जैसी कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं।