Vindu Dara Singh Reveal Ajay Devgn Incident: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस बीच एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में एक्टर विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने अजय देवगन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने उस पुराने किस्से का जिक्र किया जब उन्हें और अजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आइए जानते हैं कि क्या था पूरा मामला।
क्या था पूरा मामला
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में विंदू दारा सिंह ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि एक बार अजय देवगन और उनके दोस्त कुछ खरीदने के लिए गए थे। उस दौरान वह मुसीबत में पड़ गए। दरअसल, अचानक वहां पुलिस आ गई और उन्होंने एक्टर को उनके दोस्तों के साथ रोक लिया। विंदू ने बताया कि अजय देवगन को पुलिस थाने तक जाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: Sini Shetty 12वीं पास हैं या ग्रेजुएट? जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं Miss World 2024 की इंडियन कंटेस्टेंट
गाड़ी में मिले थे हथियार
विंदू दारा सिंह ने इंटरव्यू में आगे बताया कि पुलिस को अजय देवगन की कार की डिग्गी में ‘हथियार’ मिले थे। उस दौरान विंदू ने पुलिस को काफी समझाया कि ये हथियार एक फिल्म में प्रॉप्स के लिए इस्तेमाल किए जाने हैं, जिसपर अजय के पिता और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन काम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी थी। वह उन्हें पुलिस थाने ले गई।
वाइन शॉप गए थे एक्टर
रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आगे बताया, ‘एक होली पार्टी के दौरान यह किस्सा हुआ था। हम तब कॉलेज में थे। अजय जीप चला रहे थे और उन्होंने कहा कि चलो बांद्रा चलते हैं। हम बांद्रा गए और कार्टर रोड जाते समय हमारा मन बीयर पीने का हुआ। हम चार या पांच लोग थे। तभी हम जीप से उतरकर वाइन शॉप के अंदर गए और बीयर खरीदने लगे। जब वापस आए तो देखा वहां पुलिस वैन थी और पुलिस हमें ऐसे देख रही थी जैसे हम लोग कौन हैं?’
विंदू ने बताया, ‘पुलिस ने पूछा कि हम लोग कहां जा रहे हैं और जीप का मालिक कौन है। इस दौरान उसे जीप से कुछ तलवारें और हॉकी मिली। यह देखकर पुलिस का शक और बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।’ एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने पुलिस को काफी समझाया और कहा, ‘सर, ये फाइट मास्टर वीरू देवगन का बेटा है। ये लड़का दारा सिंह का बेटा है।’
सच जानने के बाद पुलिस ने छोड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘जब दो-तीन बार एक ही नाम लिया गया, तो पुलिस ने रंधावा के बेटे, जो एक पहलवान था को स्टेशन पर बुलाने के लिए कहा। इसके बाद रंधावा के बेटे को तुरंत बुलाया गया। उसके आने के बाद पुलिस इस बात से हैरान रह गई कि हम सब सच कह रहे थे। इसके बाद पुलिस ने हमें छोड़ दिया।’