2025 आज खत्म हो रहा है, लेकिन उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. ठंडी हवाओं के साथ घना कोहरा और बढ़ते एयर पॉल्यूशन लेवल के कारण सभी सरकारों और प्राइवेट स्कूल चाहे वे CBSE, ICSE बोर्ड हों या स्टेट बोर्ड, सभी में छुट्टियां घोषित कर दी हैं. कई राज्यों ने पहले ही स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं, जबकि अन्य ने आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति खराब होने पर छुट्टियों को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है.
सर्दियों की छुट्टियों का समय आम तौर पर 10 से 20 दिन का होता है और ज्यादातर स्कूल जनवरी 2026 की शुरुआत में फिर से खुलेंगे. हालांकि, सही तारीखें हर राज्य और इलाके के हिसाब से अलग-अलग होती हैं.
यह भी पढ़ें : Indian Railway Alert: 24 ट्रेनों की टाइमिंग बदली, 1 जनवरी से इस टाइम पर चलेंगी ट्रेनें
राज्य-वार स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां 2025-26:
उत्तर प्रदेश
स्कूल 20 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी बोर्ड, CBSE, ICSE और UP बोर्ड के क्लास 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है.
हरियाणा
1 जनवरी से 15 जनवरी, 2026 तक सर्दियों की छुट्टियां हैं. ठंड के कारण स्कूल का समय पहले ही बदलकर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे कर दिया गया है.
पंजाब
पंजाब के स्कूल 21 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक बंद हैं. स्कूल फिर से कब खुलेंगे, यह मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा.
दिल्ली
दिल्ली में 23 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक सर्दियों की छुट्टियां हैं. अगर हवा की क्वालिटी या ठंड की स्थिति खराब होती है, तो अधिकारी छुट्टी बढ़ा सकते हैं.
जम्मू और कश्मीर
जम्मू और कश्मीर के प्री-प्राइमरी स्कूलों में 26 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक छुट्टी थी. वहीं कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक वैकेशन है. जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक 11 दिसंबर 2025 से 22 फरवरी 2026 तक छुट्टी है.
राजस्थान
राजस्थान के स्कूल 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे.
मध्य प्रदेश
एमपी में सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर 2025 से शुरू हैं. अधिकांश स्कूल जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में फिर से खुलने की उम्मीद है.
बिहार
सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक है.
पीएम श्री स्कूल (सभी राज्यों में)
सर्दियों की छुट्टियां 23 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक वैकेशन है. आगरा, चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली, गुरुग्राम, जम्मू, लखनऊ, पटना, वाराणसी, कोलकाता, गुवाहाटी, सिलचर और तिनसुकिया के केंद्रीय विद्यालय (KV) स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं.










