West Bengal Board 12th Result 2023: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) द्वारा 12वीं परीक्षा का परिणाम 24 मई को घोषित किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद, छात्र बोर्ड की वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर WB HS परिणाम देख सकते हैं।
जानें कब इस तरह होगा जारी
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 24 मई को दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया जाएगा। वहीं 10वीं कक्षा का रिजल्ट 19 मई को घोषित किया जाएगा। इसके बाद ही रिजल्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव की जाएगी। स्टूडेंट्स wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in के अलावा डिजिलॉकर और एसएमएस पर भी नतीजे देख सकेंगे। इसके लिए रोल नंबर की जरूरत होगी।
शिक्षा मंत्री ने घोषित की डेट
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की है। जिसके मुताबिक, कक्षा 12वीं के नतीजे 24 मई को जारी किए जाएंगे। वहीं, इस परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को मार्कशीट 31 मई को मिलेगी। बता दें कि बोर्ड 12वीं से पहले 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। इसकी घोषणा 19 मई को सुबह 10 बजे होगी।
15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को है इंतजार
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षाएं 2,349 स्थानों पर आयोजित की गईं। इस साल कुल 8.52 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं कक्षा 10वीं यानी माध्यमिक परीक्षा 23 फरवरी, 2023 से 04 मार्च, 2023 तक दोपहर 12:45 बजे से 03 बजे के बीच आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कुल 2,867 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 6,98,628 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
West Bengal Board Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर पश्चिम बंगाल 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया लॉग इन पेज खुलेगा।
- इसमें अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- मार्कशीट एक्सेस करें और उसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भों के लिए प्रिंट आउट ले लें।
- पास होने के लिए इतने नंबर जरूरी
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं परीक्षा में एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।