---विज्ञापन---

शिक्षा

IAS Avanish sharan Success Story: मुश्किल से 10वीं पास, प्रीलिम्स में 10 बार फेल, कैसे बने IAS अफसर

UPSC Success Story: कई बार ऐसी कहानियां निकलकर आती हैं, जिनको सुनकर लगता है कि ऐसा भी हो सकता है। आज ऐसी ही प्रेरणा देने वाली कहानी IAS अधिकारी अवनीश शरण की बताएंगे। जानिए कैसे वह देश के सबसे मुश्किल एग्जाम्स में से एक UPSC पास कर अधिकारी बने?

Author Edited By : Shabnaz Updated: Feb 24, 2025 14:47
Awanish Sharan

UPSC Success Story: UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) पास करना बहुत मुश्किल माना जाता है। जिसके लिए हर साल लाखों छात्र दिन रात मेहनत करते हैं। जिनमें से कई को एक-दो बार में ही सफलता मिल जाती है, तो कई 10 बार भी फेल होते हैं। जहां एक तरफ मिल रही असफलताओं की वजह से कुछ छात्र पास होने की उम्मीद छोड़ देते हैं, तो दूसरी तरफ कुछ छात्रों को असफलताएं तोड़ नहीं पाती हैं। ऐसी ही कहानी IAS अवनीश शरण की है, जिन्होंने लगातार मिल रही नाकामी के बावजूद भी जीतने की चाह नहीं छोड़ी। जानिए अवनीश शरण की सफलता की कहानी।

अवनीश शरण कौन?

अवनीश शरण बिहार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा सरकारी स्कूल में पूरी की। वह पढ़ाई-लिखाई में औसत दर्जे के छात्र थे। जिनको 10वीं क्लास में केवल 44.7% नंबर ही मिले थे। इसके बाद उन्हें 12वीं क्लास में 65% नंबर मिले, जिसके साथ उनका पढ़ाई में प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ। ग्रेजुएशन में 60 % नंबर मिले। उनको पता था कि वह एक औसत दर्जे के छात्र हैं, लेकिन फिर भी उनको UPSC पास करने के बाद IAS अधिकारी बनना था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UPSC CSE & IFoS 2025: आवेदन में गलती सुधारने का मौका, करेक्शन विंडो इस डेट तक रहेगी ओपन; देखें प्रोसेस

10 बार हुए नाकाम

अवनीश शरण ने यूपीएससी द्वारा आयोजित किए जाने वाले एग्जाम संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) और केंद्रीय पुलिस बल (CPF) भी दिए, जिसमें वह पास नहीं हो पाए। इसके अलावा, अवनीश राज्य PCS प्रीलिम्स में 10 बार असफल हुए। इसके बाद भी उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और UPSC सिविल सेवा परीक्षा के पहले प्रयास में वह इंटरव्यू राउंड तक पहुंच गए। लेकिन उनको अभी और मेहनत करनी थी, क्योंकि वह इस राउंड को क्लियर नहीं कर पाए थे। हालांकि, दूसरी बार में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 77 के साथ सफलता हासिल की। अवनीश 2009 में IAS अधिकारी बने, जिसके बाद वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपनी सेवा दे रहे हैं।

---विज्ञापन---


अवनीश की कहानी उन लोगों के लिए एक सबक है, जो अपने बच्चों पर अच्छे नंबर लाने के लिए जोर डालते हैं। आमतौर पर लोगों को लगता है कि जो स्कूल-कॉलेज में अच्छे नंबर ला रहा है, वही कामयाब होगा। लेकिन कई प्रतिभाएं ऐसी होती हैं, जिनके आगे कम नंबर बाधा नहीं बनते हैं। इससे किसी छात्र की क्षमता को पूरी तरह से नहीं आंका जा सकता है।

ये भी पढ़ें: गरीबी से संघर्ष किया, सुनामी में घर खो दिया, UPSC पास कर बनीं IAS-IPS, ऐसी है दो बहनों की कहानी

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 24, 2025 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें