---विज्ञापन---

शिक्षा

UGC Fake Universities List 2022: यूजीसी ने 21 यूनिवर्सिटी को किया फर्जी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट

UGC Fake Universities 2022: देश भर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी को मान्यता प्रदान करने वाली और उनके मेनेजमेंट का काम करने वाले यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन द्वारा लगातार छात्रों के हित में कई अहम नोटिस जारी किया जाते हैं। इसी कड़ी में यूजीसी ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है और छात्रों को फर्जी […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Aug 29, 2022 11:39
UGC Fake Universities 2022
UGC Fake Universities 2022

UGC Fake Universities 2022: देश भर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी को मान्यता प्रदान करने वाली और उनके मेनेजमेंट का काम करने वाले यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन द्वारा लगातार छात्रों के हित में कई अहम नोटिस जारी किया जाते हैं। इसी कड़ी में यूजीसी ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है और छात्रों को फर्जी कॉलेजों में एडमिशन लेने से आगाह किया है।

छात्रों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए यूजीसी ने अपने आधिकारिक नोटिस में इन यूनिवर्सिटी के नाम की लिस्ट भी जारी कर दी है। यूजीसी की लिस्ट में 21 यूनिवर्सिटी का नाम है जिन्होंने यूजीसी द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया है। यूजीसी द्वारा जारी इस लिस्ट में सबसे ज्यादा फर्जी यूनिवर्सिटी दिल्ली की पाई गई हैं वहीं दिल्ली के बाद इस लिस्ट में यूपी का नाम शामिल है।

---विज्ञापन---

UGC Fake Universities 2022: इन यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने किया फर्जी घोषित

– अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (AIIPPHS), राज्य सरकार, दिल्ली

---विज्ञापन---

– कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दिल्ली

– संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली

– व्यावसायिक विश्वविद्यालय, दिल्ली

– एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय, दिल्ली

– भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान, नई दिल्ली

– विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, दिल्ली

– आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, दिल्ली

– बड़गंवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, दिल्ली

– सेंट जॉन विश्वविद्यालय, केरल

– राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र

– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अलटरनेटिव मेडिसिन, पश्चिम बंगाल

– इंस्टीट्यूट ऑफ अलटरनेटिव मेडिसिन, पश्चिम बंगाल

– गांधी हिंदी विद्यापीठ, उत्तरप्रदेश

– नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, उत्तप्रदेश

– नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन विश्वविद्यालय, उत्तप्रदेश

– भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, उत्तप्रदेश

– नभाभारत शिक्षा परिषद, ओडिशा

– नॉर्थ उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, ओडिशा

-श्री बोधी अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुंडुचेरी

– क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डिम्ड यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश

UGC Fake University List 2022: लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

अभी पढ़ें  शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Aug 26, 2022 05:04 PM

संबंधित खबरें