QS World University Rankings 2024: आईआईटी बॉम्बे ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे को क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 149वां स्थान दिया गया है। लिस्ट में पहला स्थान MIT, दूसरा स्थान यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, तीसरा स्थान यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, चौथे नंबर पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जबकि पांचवां स्थान स्टेनफोर्ट यूनिवर्सिटी को मिला है।
क्यूएस के संस्थापक और सीईओ नुंजियो क्वाक्वेरेली ने भी IIT बॉम्बे को अब तक की सर्वोच्च रैंक हासिल करने के लिए बधाई दी और कहा कि उन्होंने इस साल की रैंकिंग प्रणाली के लिए 2900 संस्थानों को स्थान दिया है, जिसमें 45 भारतीय विश्वविद्यालय हैं जो रैंकिंग में शामिल हैं। इससे पहले, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु ने 2016 में 147वीं रैंकिंग के साथ अपनी सर्वोच्च रैंक हासिल की थी।
"Our efforts lie in providing an ambience and infrastructure that is conducive to achieving excellence by our students and faculty. I am sure IIT Bombay still has miles to go and we are walking," says Prof Subhasis Chaudhuri, Director, IIT Bombay on being ranked in the top 150 in… https://t.co/q8UFDRPhoL pic.twitter.com/8x7FUTFKC6
— ANI (@ANI) June 28, 2023
---विज्ञापन---
क्या है QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग?
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग विश्वविद्यालय रैंकिंग का एनुअल पब्लिकेशन है। इसमें दुनियाभर के यूनिवर्सिटीज को रैंकिंग दी जाती है। यूनिवर्सिटीज को अलग-अलग पैमानों पर आंकने के बाद स्कोर दिया जाता है, जिसके आधार पर रैंकिंग तैयार की जाती है। लेटेस्ट रैंकिंग मंगलवार को जारी की गई है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को भारत में पहला स्थान मिला है और यह पिछले साल के 177वें रैंक से काफी ऊपर बढ़कर इस साल 149वें रैंक पर पहुंच गया है, जिसका कुल स्कोर 100 में से 51.7 है। संस्थान ने अपने 2023 के प्रदर्शन में 23 स्थानों का सुधार किया।
इस साल पहली बार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 45 भारतीय संस्थानों को जगह मिली है। बयान में कहा गया है कि क्यूएस रैंकिंग में नौ पैरामीटर थे। भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए क्यूएस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इस वर्ष की रैंकिंग के लिए 2900 संस्थानों को रेटिंग दी है और रैंकिंग में 45 विश्वविद्यालय शामिल हैं।
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का ये 20वां एडिशन
क्यूएस प्रमुख ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग का 20वां संस्करण लॉन्च कर रहे हैं और मैं प्रदर्शन में सुधार के लिए भारतीय विश्वविद्यालयों को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने कहा, “वास्तव में भारतीय विश्वविद्यालयों का ओर से लगातार सुधार किया जा रहा है। हम देख रहे हैं कि आईआईटी और आईआईएस शीर्ष प्रदर्शन करने वाले भारतीय विश्वविद्यालय हैं। मैं विशेष रूप से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले भारतीय विश्वविद्यालय होने के लिए आईआईटी बॉम्बे को बधाई देना चाहता हूं।”
जाने देश के टॉप 10 यूनिवर्सिटी में कौन-कौन शामिल
रैंक संस्थान
149 आईआईटी बॉम्बे
197 आईआईटी दिल्ली
225 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
271 आईआईटी खड़गपुर
278 आईआईटी कानपुर
285 आईआईटी मद्रास
364 आईआईटी गुवाहाटी
369 आईआईटी रुड़की
407 दिल्ली विश्वविद्यालय
427 अन्ना विश्वविद्यालय