Punjab Board 10th-12th Result 2024: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट मई के पहले हफ्ते तक जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, PSEB ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Punjab Board Result 2024: इतने मार्क्स लाने पर होंगे पास
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध होंगे। रिजल्ट जारी होते ही छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33% और कुल मिलाकर भी 33% अंक हासिल करने होंगे। वहीं, एक या दो विषयों में 33% से कम अंक लाने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा, जिन छात्रों के तीन या उससे अधिक विषय में 33% से कम मार्क्स आते हैं, उन्हें पूरी तरह से फेल माना जाएगा और उन्हें दोबारा अपनी क्लास रिपीट करनी होगी।
पंजाब बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की थीं। इस परीक्षा में शामिल छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Punjab Board 10th-12th Result 2024: ऑनलाइन कैसे चेक करें पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025?
स्टेप 1: PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद ‘रिजल्ट’ सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर ‘PSEB Class 12 Result 2025’ या ‘PSEB Class 10 Result 2025’ लिंक (अपनी कक्षा के आधार पर) को खोजें और उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद क्रेडेंशियल रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज कर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: पंजाब बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट 2025 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6: आप भविष्य के लिए कक्षा 10वीं/12वीं रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
Punjab Board 10th-12th Result 2024: SMS के जरिए कैसे देखें पंजाब बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025?
स्टेप 1: अपने मोबाइल फोन पर Message ऐप पर जाएं।
स्टेप 2: फिर एक SMS टाइप करें, जिसमें PB10 (RollNumber) या PB12 (RollNumber) लिखें।
स्टेप 3: अब इस मैसेज को इस नंबर 5676750 पर भेजें।
स्टेप 4: PSEB 10वीं/12वीं का रिजल्ट 2025 कुछ ही मिनटों में आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा।
अंकों से असंतुष्ट छात्रों के पास विकल्प
छात्रों को जो ऑनलाइन मार्कशीट मिलेगी, वह प्रोविजनल मार्कशीट के तौर पर काम करेगी। PSEB बाद में छात्रों को रिजल्ट की हार्डकॉपी जारी करेगा। अगर कोई छात्र अपने द्वारा प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वे री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे PSEB द्वारा नियत समय पर आयोजित की जाने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं।