---विज्ञापन---

Punjab Board 10th Result: आज आएगा पंजाब बोर्ड का 10वीं का परिणाम, जानें कहां और कैसे चेक करेंगे?

Punjab Board 10th Result 2024 Updates: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आज 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। करीब 3 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और आज उनकी प्रतीक्षा खत्म होने की संभावना है। ऐसे में परीक्षा परिणाम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Apr 18, 2024 08:20
Share :
Punjab Board 10th Result 2024 Updates
Punjab Board 10th Result 2024 Updates: परीक्षा परिणाम से जुड़े अपडेट्स देखें।

Punjab Board 10th Result 2024 Updates: पंजाब के करीब 3 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आज 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट किस समय जारी होगा? अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार परीक्षा परिणाम आज घोषित होने की पूरी संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है।

बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी कर सकते हैं। टॉपर्स की जानकारी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जा सकती है। इसके बाद रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://pseb.ac.in/ पर अपलोड कर दिया जाएगा, जहां स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और पासिंग मार्क्स (Mark Sheet) देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मनरेगा मजदूर माता-पिता के साथ हुई थी बड़ी नाइंसाफी, अब बेटा बन गया IPS

कब हुए थे एग्जाम?

पंजाब बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट जानकारी के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी 2024 को शुरू हुई थीं और 6 मार्च 2024 को खत्म हुई थीं। करीब 3 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिए थे। साल 2023 में एग्जाम 21 मार्च 2023 को शुरू हुई थे और 20 अप्रैल 2023 को खत्म हुए थे। परीक्षा परिणाम 26 मई 2023 को जारी हुआ था, जिसमें 97.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बता दें कि परीक्षाओं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लेने होंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:कितने पढ़े-लिखे हैं टॉप 5 UPSC Toppers? किसी को पहली तो किसी को छठे प्रयास में मिली कामयाबी

कैसे चेक करें रिजल्ट? (How To Check Punjab Board Result 2024)

  • पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://pseb.ac.in/ पर लॉगइन करें।
  • होमपेज पर डिस्पले हो रहे 10th Result 2024 लिंक पर टैप करें।
  • अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ फिल करें।
  • सबमिट पर क्लिक करके आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।
  • रिजल्ट और पासिंग मार्क्स की PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:जज्बे को सलाम! हादसे में हाथ कटा, फिर भी रचा इतिहास; UPSC क्रैक करने वाली 2 बेटियों की जोश से भरी कहानी

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 18, 2024 07:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें