---विज्ञापन---

Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी कल छात्रों के साथ करेंगे परीक्षा पे चर्चा, इन जगहों पर देख पाएंगे लाइव कार्यक्रम

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 27 जनवरी को वार्षिक कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2023 में बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। करीब 200 स्कूल टीचर और स्टूडेंट्स इस इवेंट में शामिल होंगे। शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इंवेंट (Pariksha Pe Charcha) में कला उत्सव […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jan 28, 2023 13:00
Share :
pariksha pe charcha 2023
pariksha pe charcha 2023

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 27 जनवरी को वार्षिक कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2023 में बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। करीब 200 स्कूल टीचर और स्टूडेंट्स इस इवेंट में शामिल होंगे।

शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इंवेंट (Pariksha Pe Charcha) में कला उत्सव प्रतियोगिता के लगभग 80 विजेता और देश भर के 102 छात्र और शिक्षक भी भाग लेंगे। ये 200 छात्र और शिक्षक 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंच थे और अब बीटिंग द रिट्रीट में भी शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

इस साल, लगभग 38.8 लाख छात्रों ने परीक्षा पर चर्चा के लिए पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल पंजीकृत छात्रों की संख्या (15.73 लाख, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान) से दोगुना है।

और पढ़िए NEET PG 2023: नीट पीजी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

---विज्ञापन---

जानें कहां होगा कार्यक्रम

यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे होगा। पीपीसी 2023 प्रतियोगिता के विजेताओं को वहां प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट Education.gov.in पर इन सभी लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक हैं।

प्रधान ने कहा कि इस साल देशभर से कुल 102 छात्रों का चयन किया गया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित टैलेंट शो से चयनित सर्वश्रेष्ठ छात्र भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। सभी प्रतिभागी छात्रों को गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।

और पढ़िए –Mobile Education Van: कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर शिक्षा ले नोएडा की बस्तियों के बच्चे, जानें पुलिस की ‘पहल

प्रधान ने कहा, “प्रतिभागी छात्रों को हमारी समृद्ध विरासत से परिचित कराने के लिए वॉर मेमोरियल, राजघाट, सदैव अटल, प्रधान मंत्री संग्रहालय जैसे राष्ट्रीय महत्व रखने वाले स्थानों पर ले जाया जाएगा।”

और पढ़िए –शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 26, 2023 06:46 PM
संबंधित खबरें