पार्षवनाथ इलाके में NEET परीक्षा से एक दिन पहले एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा ने अपने कमरे में लोहे की ग्रिल से फंदा लगाकर जान दे दी। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के सर्कल इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने बताया कि लड़की मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की रहने वाली थी और 18 साल से कम उम्र की थी।
कई सालों से कर रही थी NEET की तैयारी
छात्रा कई सालों से कोटा में अपने माता-पिता के साथ रहकर NEET-UG की तैयारी कर रही थी। शनिवार शाम को उसने अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके परिवार वाले घर में ही थे और रात करीब 9 बजे उसका शव देखा गया।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस साल जनवरी से अब तक कोटा में यह 14वीं छात्र आत्महत्या का मामला है। पिछले साल 2023 में कोटा में कुल 17 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या की थी।
आज है NEET-UG 2025 की परीक्षा
NEET परीक्षा आज, 4 मई को आयोजित की जा रही है। यह छात्रा भी इस साल परीक्षा देने वाली थी। बता दें कि NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो MBBS, BDS, आयुर्वेद, होम्योपैथी और अन्य पैरामेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए होती है।