---विज्ञापन---

शिक्षा

NEET 2025: एग्जाम का प्रेशर नहीं झेल पाई छात्रा, परीक्षा से एक दिन पहले उठाया खौफनाक कदम

NEET की तैयारी कर रही एक नाबालिग छात्रा ने कोटा में नीट यूजी की परीक्षा से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली। यह इस साल कोटा में कोचिंग छात्र की आत्महत्या का 14वां मामला है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 4, 2025 10:17
suicide before neet ug 2025

पार्षवनाथ इलाके में NEET परीक्षा से एक दिन पहले एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा ने अपने कमरे में लोहे की ग्रिल से फंदा लगाकर जान दे दी। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के सर्कल इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने बताया कि लड़की मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की रहने वाली थी और 18 साल से कम उम्र की थी।

कई सालों से कर रही थी NEET की तैयारी
छात्रा कई सालों से कोटा में अपने माता-पिता के साथ रहकर NEET-UG की तैयारी कर रही थी। शनिवार शाम को उसने अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके परिवार वाले घर में ही थे और रात करीब 9 बजे उसका शव देखा गया।

---विज्ञापन---

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस साल जनवरी से अब तक कोटा में यह 14वीं छात्र आत्महत्या का मामला है। पिछले साल 2023 में कोटा में कुल 17 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या की थी।

आज है NEET-UG 2025 की परीक्षा
NEET परीक्षा आज, 4 मई को आयोजित की जा रही है। यह छात्रा भी इस साल परीक्षा देने वाली थी। बता दें कि NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो MBBS, BDS, आयुर्वेद, होम्योपैथी और अन्य पैरामेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए होती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 04, 2025 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें