---विज्ञापन---

शिक्षा

NEET-UG 2025 के बाद क्या करें? जानें रिजल्ट, काउंसलिंग और एडमिशन समेत पूरी डिटेल

NEET 2025 की परीक्षा के बाद आंसर की, रिजल्ट, काउंसलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया को ध्यान से समझना जरूरी है। समय पर सभी चरणों को पूरा करके आप अपने मेडिकल करियर की ओर सफलतापूर्वक कदम बढ़ा सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे NTA और MCC की आधिकारिक वेबसाइट्स पर लगातार नजर बनाए रखें।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 6, 2025 15:19
NEET UG 2025 Answer Key

NEET UG 2025: नीट 2025 की परीक्षा 4 मई को देशभर में आयोजित की गई, जिसमें लाखों छात्रों ने मेडिकल करियर की दिशा में पहला कदम रखा। अब परीक्षा संपन्न हो चुकी है और छात्र अगली प्रक्रिया को लेकर उत्सुक हैं। यहां हम आपको नीट परीक्षा के बाद के सभी जरूरी चरणों की जानकारी स्टेप-बाय-स्टेप विस्तार से दे रहे हैं ताकि आपको मेडिकल एडमिशन की राह में कोई भ्रम न हो।

1. नीट यूजी 2025 आंसर-की (NEET UG 2025 Answer Key)
परीक्षा के तुरंत बाद सबसे पहले छात्रों को प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) का इंतजार होता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मई 2025 के चौथे सप्ताह तक neet.nta.nic.in पर प्रोविजनल आंसर की और OMR रिस्पॉन्स शीट जारी कर सकती है। इससे उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।

---विज्ञापन---

अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर आपत्ति है, तो प्रति प्रश्न 200 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) शुल्क देकर आपत्ति दर्ज की जा सकती है। इसके लिए 3 से 4 दिनों की समय सीमा दी जाती है।

आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की (Final Answer Key) जून 2025 के मिड तक जारी की जाएगी। यह फाइनल होती है और इसके बाद किसी बदलाव की अनुमति नहीं होती।

---विज्ञापन---

2. नीट यूजी 2025 रिजल्ट (NEET UG 2025 Result)
फाइनल आंसर की जारी होने के बाद NTA जून महीने में NEET 2025 का परिणाम घोषित करेगा, जिसकी संभावित तारीख 14 जून 2025 मानी जा रही है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।

रिजल्ट में छात्रों को कुल अंक (720 में से), विषयवार अंक (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी), ऑल इंडिया रैंक (AIR), कैटेगरी वाइज रैंक और कट-ऑफ अंक देखने को मिलेंगे।

2024 के ट्रेंड के अनुसार जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 137 अंक था, लेकिन 2025 में कट-ऑफ प्रश्नों की कठिनाई, उम्मीदवारों की संख्या और सीटों की उपलब्धता के आधार पर तय होगी।

3. नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया (NEET UG 2025 Counselling Process)
नीट रिजल्ट जारी होने के बाद जुलाई 2025 के तीसरे सप्ताह से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जो लगभग 3 से 4 महीने तक चलेगी। यह प्रक्रिया दो लेवल पर होती है:

– ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत MCC द्वारा

– राज्य कोटा के तहत संबंधित राज्य प्राधिकरण द्वारा

काउंसलिंग के प्रमुख चरण इस प्रकार हैं:

– रजिस्ट्रेशन: MCC या राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें।

– चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनें और लॉक करें।

– सीट अलॉटमेंट: रैंक, पसंद और सीट की उपलब्धता के आधार पर सीट अलॉट की जाएगी।

– राउंड्स: कुल चार राउंड होंगे – राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वेकेंसी राउंड।

4. काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
काउंसलिंग में भाग लेने से पहले निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स को स्कैन और ओरिजिनल फॉर्म में तैयार रखें:

– NEET 2025 स्कोरकार्ड और एडमिट कार्ड

– 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

– जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS – यदि लागू हो)

– पासपोर्ट साइज फोटो

– पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID आदि)

5. कॉलेज में एडमिशन (Admission Process)
जब काउंसलिंग के दौरान आपको कॉलेज अलॉट हो जाए, तब संबंधित कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करके एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होती है। ध्यान रखें कि आप कॉलेज द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जरूर पूरा करें, जैसे NEET स्कोर, मिनिमम आयु आदि।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 06, 2025 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें