---विज्ञापन---

NEET-UG Admit Card 2023: नीट-यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम के लिए यहां चेक करें कुछ जरूरी दिशा-निर्देश

NEET-UG Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके neet.nta.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड करने का डाउनलोड लिंक NEET-UG Exam 2023 के लिए […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 4, 2023 12:25
Share :
NEET UG 2023 Exam
NEET UG 2023 Exam

NEET-UG Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके neet.nta.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड करने का डाउनलोड लिंक

NEET-UG Exam 2023 के लिए यहां चेक करें कुछ जरूरी बातें

  • नीट प्रवेश पत्र पर, उम्मीदवार परीक्षा केंद्र का नाम और पता, रोल नंबर और रिपोर्टिंग समय चेक कर सकते हैं। उन्हें इस रिपोर्टिंग समय पर या उससे पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा।
  • एडमिट कार्ड में अन्य महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी होते हैं जैसे कि परीक्षा हॉल के अंदर क्या अनुमति है और क्या नहीं है, ड्रेस कोड क्या है जिसका उम्मीदवारों को पालन करना चाहिए, आदि।
  • एडमिट कार्ड में सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म का एक सेक्शन भी हो सकता है, जिसमें उम्मीदवारों को अपनी स्वास्थ्य स्थिति और यात्रा इतिहास लिखना होता है।
  • एनईईटी एडमिट कार्ड पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म घर पर भरा जा सकता है, लेकिन परीक्षा केंद्र पर एक निरीक्षक की उपस्थिति में हस्ताक्षर करना होगा।
  • परीक्षा के दिन, एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट, एडमिट कार्ड पर निर्देशानुसार फोटो और अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। एडमिट कार्ड के सभी पेज ए4 पेपर पर और कलर में प्रिंट होने चाहिए
  • एक बार परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को इसके लिए प्रदान किए गए ड्रॉप बॉक्स में एडमिट कार्ड और कच्चे काम के लिए उपयोग किए जाने वाले पजों को छोड़ देना चाहिए। इन्हें परीक्षा हॉल के बाहर लाने की अनुमति नहीं है।
  • स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 7 मई रविवार को एक ही पाली में होगी। यह 13 भाषाओं में आयोजित एक पेन-एंड-पेपर आधारित परीक्षा है।
  • परीक्षा की अवधि तीन घंटे और बीस मिनट है जिसमें उम्मीदवारों को कुल 720 अंकों के 180 प्रश्नों का प्रयास करना है।

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: May 04, 2023 12:22 PM
संबंधित खबरें