---विज्ञापन---

NEET MDS 2022: नीट -एमडीएस रिवाइज्ड कट-ऑफ जारी, यहां करें चेक

NEET MDS result 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2022 के लिए संशोधित कट-ऑफ की घोषणा की है। NBE की आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर NEET MDS 2022 संशोधित कट-ऑफ स्कोर देख सकते है। इससे पहले 12 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Oct 15, 2022 13:15
Share :
NEET MDS 2022 Revised cut-off
NEET MDS 2022 Revised cut-off

NEET MDS result 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2022 के लिए संशोधित कट-ऑफ की घोषणा की है। NBE की आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर NEET MDS 2022 संशोधित कट-ऑफ स्कोर देख सकते है। इससे पहले 12 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NBEMS को NEET MDS 2022 परीक्षा के लिए संशोधित परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया था।

बता दें NEET MDS संशोधित योग्यता के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी सहित प्रत्येक श्रेणी के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को 25.714 प्रतिशत कम कर दिया है। सामान्य वर्ग के लिए NEET MDS संशोधित कट-ऑफ स्कोर 174 है, SC, ST और OBC वर्ग के लिए 138 है और UR-PwD श्रेणी के लिए यह 19.286 है।

---विज्ञापन---

कट ऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

NEET MDS result 2022: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल कम करने के बाद एनईईटी-एमडीएस 2022 के संशोधित कट-ऑफ स्कोर” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी होगा।
  • जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

बोर्ड ने 2 मई को NEET MDS 2022 परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम 27 मई को घोषित किए गए थे। वहीं आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार “NEET MDS 2022 रैंक में कोई बदलाव नहीं है जैसा कि 27 मई 2022 को जारी किया गया था।”

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Oct 15, 2022 12:20 PM
संबंधित खबरें