Top 10 Sarkari Naukri March 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह साल आपके लिए शानदार अवसर लेकर आया है। डाक विभाग, बैंक, पुलिस, सेना, प्रशासनिक सेवाएं और शिक्षण क्षेत्र में हजारों पदों पर भर्तियां निकली हैं। खास बात यह है कि कई नौकरियों में बिना परीक्षा के भी चयन हो सकता है। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए शानदार मौके हैं। बस आपको सही समय पर आवेदन करना होगा। आइए जानते हैं मार्च 2025 में निकली बड़ी सरकारी भर्तियों की पूरी जानकारी…
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025
#LATEST_VACANCY | 📢 ग्रामीण डाक सेवक INDIA POST (GDS) भर्ती 2025 – आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी! 📄
📜 विस्तृत जानकारी के लिए – https://t.co/ecmb8u6C6H#IndiaPost #indiapostgds #jobs91 #jobs91dotcoom pic.twitter.com/Qn9CYXPj4o---विज्ञापन---— Jobs91 – Your Daily Dose of Success (@jobs91dotcom) February 17, 2025
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए शानदार मौका है। डाक विभाग ने 21413 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें कोई परीक्षा नहीं होगी, बल्कि उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CISF कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025
💥#CISF Constable Driver Recruitment Online Form 2025 (Start)
▶️ Total: 1124 Post
⚠️ Last Date: 04/03/2025#ResultBharat: Click Below Link to Apply Details 👇https://t.co/jyeFVvKuVB pic.twitter.com/sU7mVdYyNE— ResultBharat.com (@resultbharat) February 3, 2025
अगर आप केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन है। CISF ने 1100+ पदों पर कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल ड्राइवर पंप ऑपरेटर के लिए भर्ती निकाली है। इसमें 845 पद कांस्टेबल ड्राइवर के लिए हैं, जबकि बाकी पद पंप ऑपरेटर के लिए हैं। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ड्राइविंग टेस्ट और फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 है।
बैंक नई भर्ती 2025 (यूनियन बैंक अपरेंटिसभर्ती)
🔥 Union Bank of India Recruitment 2025 (2691 Apprentice Vacancies Opening)
🔗 https://t.co/kWAitaHJNJ#ubi #bankjobs #indiangovtjobs #PSUBanks #apprenticeships #jobalert pic.twitter.com/W2TthoeBmu
— IndGovtJobs.in (@indiangovtjobs) February 19, 2025
अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आपके लिए अच्छा मौका है। बैंक ने 2691 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग मिलेगी, जिससे वे आगे बैंकिंग सेक्टर में स्थायी नौकरी के लिए योग्य बन सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च 2025 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा अपरेंटिस भर्ती 2025
🔥 Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 (4000 Vacancies Opening)
🔗 https://t.co/YuAjjPhpi1#bob #apprentice #bankofbaroda #jobalet #PSUBanks #bankjobs #indgovtjobs #indiangovtjobs pic.twitter.com/0fsUH29YIy
— IndGovtJobs.in (@indiangovtjobs) February 19, 2025
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 4000 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। यह भर्ती ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है। बैंक में अप्रेंटिसशिप करने के दौरान आपको ट्रेनिंग मिलेगी और अच्छा वेतन भी दिया जाएगा। यह उन उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है, जो सरकारी बैंक में करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 11 मार्च 2025 तक www.bankofbaroda.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेक्चरर वैकेंसी 2025 हरियाणा
अगर आप कॉलेज में लेक्चरर (असिस्टेंट प्रोफेसर) बनने का सपना देखते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 2424 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती निकाली है। पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी, इसलिए अब दोबारा आवेदन शुरू किए गए हैं। अगर आपने पहले से आवेदन किया है, तो आपको फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च से 15 मार्च 2025 तक hpsc.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
NCC आर्मी रिक्रूटमेंट फॉर्म 2025
✅ Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2025 Notification Out, 76 Vacancies, Apply Online Now
🔗 https://t.co/Twpjyh6Z7j#indianarmy #army #govtjobs #jobalert #indiangovtjobs pic.twitter.com/D3mMOaZceS
— IndGovtJobs.in (@indiangovtjobs) February 17, 2025
अगर आपके पास NCC (नेशनल कैडेट कोर) का सर्टिफिकेट है और आप भारतीय सेना में अधिकारी बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है। भारतीय सेना ने NCC स्पेशल एंट्री 2025 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को सीधे लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति मिलेगी। यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 शाम 3 बजे तक है। इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 योग्यता
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पटवारी सीधी भर्ती- 2025
कुल पद : 2020
आवेदन तिथि: 22-02-2025 से 23-03-2025
पटवारी सीधी भर्ती- 2025 विज्ञप्ति से संबंधित जानकारी के लिए लिंक-https://t.co/vYxv16iCgS@BhajanlalBjp@KumariDiya@DrPremBairwa@RajCMO@RajGovOfficial… pic.twitter.com/eTSAoYTpan
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) February 21, 2025
अगर आप राजस्थान में पटवारी बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने 2020 पटवारी पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 23 मार्च 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPPSC PCS 2025 वैकेंसी
UPPSC PCS 2025 Notification Released; Vacancy Count Drops to 200; Apply at https://t.co/EH1OayGkpR#uppsc #uppscpcsnotificationhttps://t.co/oQmqiAEzcq
— Shiksha.com (@ShikshaDotCom) February 20, 2025
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS), सहायक वन संरक्षक (ACF) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है और हर साल हजारों उम्मीदवार इसमें शामिल होते हैं। इस साल 220 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अगर आप राज्य प्रशासनिक सेवाओं में अधिकारी बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है। अधिक जानकारी के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी 2025 (MP)
अगर आप कॉलेज में पढ़ाना चाहते हैं और एक स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2117 सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और NET/SLET/SET परीक्षा पास होना जरूरी है। इच्छुक उम्मीदवार 26 मार्च 2025 दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
राजस्थान ड्राइवर सरकारी भर्ती 2025
🚨 Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) Driver Recruitment 2025 LIVE! 🚖
📅 Apply: 27th Feb – 28th March 2025
📖 Best Study Guide: Rajasthan Vahan Chalak Bharti Pariksha 2025
तैयारी सही, तो सफलता पक्की! ✅#RSMSSB #DriverRecruitment #ArihantBooks #GovtJob #StudyGuide pic.twitter.com/HXACYxKuqx— Arihant Publication (@arihantpub) February 27, 2025
राजस्थान सरकार ने ड्राइवर के 2756 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप 10वीं पास हैं और आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है, तो आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं। यह भर्ती राज्य सरकार के कई विभागों के लिए की जा रही है, जिससे चयनित उम्मीदवारों को स्थायी सरकारी नौकरी मिलेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।