JNU Admisison 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) 2022-23 शैक्षणिक सत्र में अपने यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट – jnu.ac.in जेएनयू प्रवेश पहली मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर अपने यूजी कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश दे रहा है। जेएनयू में 300 से अधिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर को बंद हो गई।
महत्वपूर्ण तिथियां
अभ्यर्थी 17 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच सीटों पर रोक लगाकर नामांकन पूर्व पंजीकरण और शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। जहां प्रवेश का फिजिकल वेरिफिकेशन 1 से 4 नवंबर तक किया जाएगा, वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद फाइनल लिस्ट 9 नवंबर को जारी की जाएगी।
जेएनयू प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार कक्षाएं 7 नवंबर से शुरू होने वाली हैं। विश्वविद्यालय दो और लिस्ट जारी करेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर को, जबकि तीसरी और सुपरन्यूमरी सीट लिस्ट 27 अक्टूबर को जारी की जाएगी।
JNU UG Merit list 2022: ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपने लॉग इन विवरण की कुंजी।
- रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By