---विज्ञापन---

शिक्षा

IIMCAA Awards 2025: अवॉर्ड नाइट में चमके मीडिया के कई सितारे, मिला सिल्वर जुबली सम्मान

IIMCAA Awards 2025: नई दिल्ली में IIMCAA अवॉर्ड्स 2025 का मंच सजा और मीडिया जगत के सितारे एक साथ नजर आए। तालियों की गूंज के बीच जब नीलेश मिश्रा और अंशु गुप्ता का नाम पुकारा गया, तो माहौल जोश से भर गया। इस साल के अवॉर्ड्स खास रहे, क्योंकि ये IIMC की सिल्वर जुबली का हिस्सा थे।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Feb 25, 2025 19:17
IIMCAA Awards 2025
IIMCAA Awards 2025

IIMCAA Awards 2025: नई दिल्ली में एक भव्य समारोह, मंच पर जुटे मीडिया जगत के दिग्गज और अचानक एक नाम गूंज उठता है नीलेश मिश्रा फिर दूसरा नाम अंशु गुप्ता। पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगती है। IIMCAA अवॉर्ड्स 2025 में इस साल कुछ खास होने वाला था और वही हुआ। पत्रकारिता और समाज सेवा में अद्भुत योगदान देने वाले इन दोनों दिग्गजों को ‘एलुमनाई ऑफ द ईयर’ का सबसे बड़ा सम्मान मिला। कौन-कौन बना इस ऐतिहासिक रात का हिस्सा? आइए जानते हैं…

IIMCAA Awards 2025

---विज्ञापन---

IIMCAA अवॉर्ड्स में नीलेश मिश्रा और अंशु गुप्ता को मिला बड़ा सम्मान

नई दिल्ली में सोमवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा 9वें IIMCAA अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस खास समारोह में प्रसिद्ध लेखक और गीतकार नीलेश मिश्रा तथा एनजीओ ‘गूंज’ के संस्थापक अंशु गुप्ता को संयुक्त रूप से ‘एलुमनाई ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा गया। यह अवॉर्ड उनके समाज और मीडिया क्षेत्र में दिए गए शानदार योगदान के लिए दिया गया। इस साल IIMC से 25 साल पहले पास आउट हुए लगभग 80 पूर्व छात्र भी सिल्वर जुबली सम्मान से सम्मानित किए गए, जो मीडिया और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

सर्वप्रिय सांगवान को ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ का सम्मान

BBC हिंदी की पत्रकार सर्वप्रिय सांगवान को ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ का सम्मान दिया गया। वहीं इस बार कई दिग्गजों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया, जिनमें प्रो. अशोक ओगरा (दिल्ली), जह्नाबी फूकन (गुवाहाटी), सुजाता साबनीस (पुणे), प्रो. शंभूनाथ सिंह (तेजपुर) और डॉ. मेदिनी प्रसाद रॉय (दिल्ली) शामिल हैं। पब्लिक सर्विस अवॉर्ड जमशेदपुर SSP किशोर कौशल और सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य वर्धन (गया) को दिया गया। इसके अलावा केतन तन्ना (महाराष्ट्र), सुधांशु कुमार पात्रो (ओडिशा) और मरिंदर मिश्रा (उत्तर प्रदेश) को ‘कनेक्टिंग एलुमनाई ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जबकि IIMCAA गुजरात कमेटी को ‘कनेक्टिंग चैप्टर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया।

अलग-अलग कैटेगरी में दिए गए कई पुरस्कार

इस समारोह में कई अन्य मीडिया प्रोफेशनल्स को भी अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया। ‘पिलर्स ऑफ IIMCAA अवॉर्ड’ उत्तर प्रदेश के संतोष कुमार वाल्मीकि, दिल्ली के कल्याण रंजन और नितिन प्रधान, पंजाब की एलिस गुरम, महाराष्ट्र के ब्रज किशोर और कृष्णा पोफाले, और ओडिशा के ब्योमाकेश बिस्वाल को मिला। कई पत्रकारिता कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए, जिसमें सर्वप्रिय सांगवान और पल्लव जैन को ‘एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ द ईयर’, संदीप राजवाड़े को ‘रिपोर्टर ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग)’, अजटिका सिंह को ‘रिपोर्टर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्टिंग)’, हर्षिता राठौर को ‘प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया गया।

डिजिटल मीडिया और PR क्षेत्र में भी अवॉर्ड्स

इसके अलावा आर. संबन को ‘इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग)’, अनुज कुमार दास को ‘इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्ट)’, पंकज बोरा को ‘एडी पर्सन ऑफ द ईयर’ और आशीष शुक्ला को ‘पीआर पर्सन ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला। पीआर और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में भी अवॉर्ड दिए गए, जिसमें ‘एवियन WE’ को ‘PR एजेंसी ऑफ द ईयर’ और ‘काइज़ेन’ को ‘डिजिटल एजेंसी ऑफ द ईयर’ चुना गया। इस भव्य समारोह में पत्रकारिता और मीडिया के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले कई पेशेवरों को नकद पुरस्कार भी दिए गए, जो ₹50,000 से ₹1.50 लाख तक थे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 25, 2025 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें