---विज्ञापन---

शिक्षा

आपके बच्चे को भी है मोबाइल चलाने की लत, तो इन 6 तरीकों से छुड़ाएं उसकी आदत

आज कल बच्चे मोबाइल की लत के शिकार होते जा रहे हैं, जिससे उनकी सेहत और पढ़ाई दोनों प्रभावित हो रही हैं। यह लेख 6 सरल तरीकों के माध्यम से बच्चों की यह आदत छुड़ाने में माता-पिता की मदद करता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 30, 2025 14:38
how to stop child phone addiction

How to Stop Child Phone Addiction: आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। जहां यह तकनीक सुविधा और जानकारी का स्रोत है, वहीं बच्चों के लिए यह एक लत का रूप भी ले चुकी है। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक, अधिकतर समय मोबाइल स्क्रीन पर बिताया जा रहा है – गेम्स, यूट्यूब, सोशल मीडिया या ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर।

शुरुआत में यह सामान्य लगता है, लेकिन धीरे-धीरे यह लत बन जाती है, जिससे बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास पर बुरा असर पड़ने लगता है। वे चिड़चिड़े हो जाते हैं, पढ़ाई से मन हटता है और आंखों सहित सेहत को भी नुकसान होता है। ऐसे में जरूरी है कि माता-पिता समय रहते बच्चों की यह आदत सुधारें।

---विज्ञापन---

आइए जानते हैं 6 असरदार तरीकों के बारे में, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को मोबाइल की लत से धीरे-धीरे छुटकारा दिला सकते हैं।

1. समय की सीमाएं तय करें
बच्चे को मोबाइल से पूरी तरह दूर करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन एक निश्चित समय सीमा तय करके शुरुआत की जा सकती है। उदाहरण के लिए, दिन में सिर्फ 1 घंटे मोबाइल इस्तेमाल की अनुमति दें। समय की इस सीमा को एक नियम की तरह पालन करवाएं। इससे बच्चा धीरे-धीरे मोबाइल पर निर्भर रहना कम कर देगा।

---विज्ञापन---

2. विकल्प दें – खेल, किताबें या क्रिएटिव एक्टिविटीज
जब बच्चे से मोबाइल छीना जाता है तो वह चिढ़ जाता है या बोरियत महसूस करता है। इसलिए उसके पास विकल्प होने चाहिए। आप उसे आउटडोर गेम्स, पेंटिंग, ड्राइंग, कहानियों की किताबें या म्यूजिक जैसे विकल्प दे सकते हैं। इन क्रियाओं में रुचि जगाकर आप उसका ध्यान मोबाइल से हटा सकते हैं।

3. बच्चे के साथ समय बिताएं
अक्सर देखा गया है कि बच्चे अकेलेपन या भावनात्मक दूरी के कारण मोबाइल की ओर आकर्षित होते हैं। इसलिए माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चे के साथ रोज थोड़ा क्वालिटी टाइम बिताएं। साथ खाना खाना, बातें करना, या खेलना – ये सब तरीके हैं जिससे बच्चे का ध्यान मोबाइल से हटाकर रिश्तों की ओर मोड़ा जा सकता है।

4. मोबाइल को इनाम की तरह दें, जरूरत नहीं
मोबाइल को बच्चे की जरूरत नहीं बल्कि एक इनाम की तरह पेश करें। उदाहरण के लिए, अगर बच्चा होमवर्क समय पर करता है या पढ़ाई में मन लगाता है, तो 15-20 मिनट के लिए मोबाइल इस्तेमाल की अनुमति दें। इससे मोबाइल एक सीमित और नियंत्रित आदत बन जाएगी।

5. मोबाइल कंटेंट पर रखें नजर
अगर बच्चा मोबाइल का इस्तेमाल करता भी है, तो यह जानना जरूरी है कि वह क्या देख रहा है। पैरेंटल कंट्रोल ऐप्स की मदद से आप ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि बच्चा सिर्फ एजुकेशनल या उम्र के अनुसार कंटेंट देखें। इससे मोबाइल से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

6. खुद बनें उदाहरण
बच्चे वही करते हैं जो वो अपने माता-पिता को करते हुए देखते हैं। अगर आप खुद लगातार मोबाइल में व्यस्त रहते हैं, तो बच्चा भी यही सीखेगा। इसलिए सबसे पहले खुद अपने मोबाइल के उपयोग पर नियंत्रण रखें और एक सकारात्मक उदाहरण बनें।

इन आसान लेकिन प्रभावशाली तरीकों को अपनाकर आप धीरे-धीरे अपने बच्चे को मोबाइल की लत से छुटकारा दिला सकते हैं और उसके जीवन को ज्यादा संतुलित व स्वस्थ बना सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 30, 2025 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें