---विज्ञापन---

शिक्षा

दो महीने में कैसे करें CUET-UG 2025 की तैयारी? यहां देखें पूरा स्टडी प्लान

CUET-UG 2025 की तैयारी दो महीने में संभव है, बस जरूरत है स्मार्ट प्लानिंग और रेगुलर प्रैक्टिस की। इसके अलावा NCERT, मॉक टेस्ट, रिवीजन और टाइम मैनेजमेंट के साथ छात्र अच्छे स्कोर की दिशा में बढ़ सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 13, 2025 16:15
how to prepare for cuet ug 2025

CUET-UG 2025 की परीक्षा में अब लगभग दो महीने का समय बचा है। ऐसे में छात्रों के पास स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करने का यह आखिरी मौका है। इस समय को सही दिशा में इस्तेमाल कर आप अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं। ऐसे में अगले 60 दिनों में छात्र कैसे परीक्षा की तैयारी करें, इसका पूरा स्टडी शेड्यूल यहां बताया गया है।

पहले 30 दिन: मजबूत नींव तैयार करें

---विज्ञापन---

– छात्र NCERT की किताबों पर सबसे ज्यादा फोकस करें, खासकर (कक्षा 11वीं और 12वीं) डोमेन सब्जेक्ट्स पर। इसके अलावा हर विषय के मेन टॉपिक क्लियर करें।

– General Test (सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, लॉजिकल रीजनिंग) की रोजाना प्रैक्टिस करें।

---विज्ञापन---

– लैंग्वेज सेक्शन (इंग्लिश या हिंदी) के लिए छात्र Grammar, Reading Comprehension और Vocabulary पर ध्यान दें।

हर दिन का समय बांटें:

– डोमेन सब्जेक्ट: 3 घंटे

– लैंग्वेज: 1.5 घंटे

– जनरल टेस्ट: 2 घंटे

– रिवीजन: 0.5 घंटे

अगले 30 दिन: मॉक टेस्ट और रिवीजन

– हर सप्ताह कम से कम 3 Full-Length Mock Tests दें। इससे टाइम मैनेजमेंट और परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी।

– पिछली परीक्षाओं के PYQs (Previous Year Questions) को हल करें। इससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि किस तरह के प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं।

– अपनी गलतियों का एनालिसिस करें और कमजोर टॉपिक पर दोबारा काम करें।

– छोटे-छोटे नोट्स तैयार करें और नियमित रूप से रिवीजन करें।

कुछ जरूरी टिप्स:

– हर दिन 6 से 8 घंटे की पढ़ाई सुनिश्चित करें।

– स्टडी ब्रेक लेते रहें ताकि दिमाग तरोताजा रहे।

– नींद और खानपान का ध्यान रखें।

– सोशल मीडिया से दूरी बनाएं और डिस्ट्रेक्शन से बचें।

– टाइम टेबल को रियलिस्टिक बनाएं और उसका सख्ती से पालन करें।

CUET-UG एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है, जिसमें सफलता पाने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि सही रणनीति भी जरूरी है। अगर आप इन दो महीनों में नियमितता, अनुशासन और स्मार्ट स्टडी के साथ पढ़ाई करेंगे, तो सफलता निश्चित है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 13, 2025 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें