---विज्ञापन---

शिक्षा

12वीं के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग में बनाएं करियर, देश के इन टॉप कॉलेजों में लें एडमिशन, होगी जबरदस्त कमाई

12वीं के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग एक रचनात्मक और हाई पेइंग करियर विकल्प है, जिसमें टॉप कॉलेजों से प्रोफेशनल कोर्स करके लाखों की कमाई की जा सकती है। यह फील्ड उन युवाओं के लिए आदर्श है जो कला, डिजाइन और इनोवेशन में रुचि रखते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 16, 2025 09:03
career in interior designing

अगर आप क्रिएटिव सोच रखते हैं, घरों और ऑफिस को सुंदर व स्टाइलिश बनाने में दिलचस्पी है, तो इंटीरियर डिजाइनिंग आपके लिए बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है। 12वीं कक्षा के बाद इस फील्ड में कदम रखकर आप न केवल अपनी कला को पहचान दिला सकते हैं, बल्कि शानदार कमाई भी कर सकते हैं।

क्या है इंटीरियर डिजाइनिंग?
इंटीरियर डिजाइनिंग का मतलब है किसी भी जगह को इस तरह डिजाइन करना कि वह न केवल देखने में खूबसूरत लगे बल्कि उपयोग में भी सुविधाजनक हो। इसमें रंगों, फर्नीचर, रोशनी, स्पेस प्लानिंग और सजावटी वस्तुओं का सही संतुलन बनाना शामिल होता है। आज के समय में घर, ऑफिस, होटल, कैफे, मॉल और अन्य कमर्शियल स्पेस के लिए इंटीरियर डिजाइनर की मांग काफी बढ़ गई है।

---विज्ञापन---

कौन कर सकता है यह कोर्स?
12वीं पास कोई भी छात्र इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स कर सकता है। आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस – किसी भी स्ट्रीम के छात्र इसमें एडमिशन ले सकते हैं। कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं तो कुछ में डायरेक्ट एडमिशन भी मिलता है।

Top Colleges/Institute of India for Interior Designing: भारत के टॉप इंटीरियर डिजाइनिंग कॉलेज

---विज्ञापन---

देशभर में कई बेहतरीन इंस्टीट्यूट हैं जहां से इंटीरियर डिजाइनिंग का प्रोफेशनल कोर्स किया जा सकता है:

Interior Design

1. National Institute of Design (NID), अहमदाबाद
यह भारत का प्रमुख डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट है, जहां एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होता है।

2. Pearl Academy, दिल्ली, मुंबई, जयपुर
फैशन और डिजाइन की फील्ड में प्रसिद्ध, यहां इंटीरियर डिजाइनिंग के कई कोर्स उपलब्ध हैं।

3. National Institute of Fashion Technology (NIFT)
कुछ सेंटर पर इंटीरियर और स्पेस डिजाइनिंग के कोर्स ऑफर किए जाते हैं।

4. JD Institute of Fashion Technology, दिल्ली और बेंगलुरु
यहां क्रिएटिव कोर्सेज़ के लिए बेहतरीन माहौल मिलता है।

5. Amity School of Fine Arts, नोएडा
प्राइवेट यूनिवर्सिटी होने के बावजूद यहां क्वालिटी एजुकेशन और अच्छे प्लेसमेंट ऑफर मिलते हैं।

6. MIT Institute of Design, पुणे
यह डिजाइन एजुकेशन के लिए जाना जाने वाला एक प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट है।

कमाई की संभावनाएं
शुरुआत में एक फ्रेशर को 3 लाख से 5 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिल सकता है। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ यह सैलरी 1 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है। फ्रीलांसिंग या खुद की फर्म शुरू करने पर आपकी कमाई प्रोजेक्ट बेस्ड हो जाती है, जो महीनें की कई लाखों में भी हो सकती है।

इंटीरियर डिजाइनिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमें रचनात्मकता, ट्रेंड की समझ और तकनीकी ज्ञान की मदद से एक शानदार करियर बनाया जा सकता है। 12वीं के बाद अगर आप एक ग्लैमरस और हाई पेइंग प्रोफेशन की तलाश में हैं, तो इंटीरियर डिजाइनिंग आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। बस सही कॉलेज चुनिए, स्किल्स पर काम कीजिए और एक क्रिएटिव करियर की उड़ान भरिए।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 16, 2025 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें