---विज्ञापन---

Haryana D.El.Ed Result 2023: हरियाणा D.El.Ed मार्च रिजल्ट के घोषित, यहां Direct Link से करें चेक

Haryana D.El.Ed March Result 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने हरियाणा D.El.Ed मार्च रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार जो D.El.Ed स्पेशल चांस / री-अपीयर परीक्षा मार्च -2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक साइट bseh.org.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए सीधा लिंक---विज्ञापन--- […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 2, 2023 15:44
Share :
Haryana D.El.Ed Result 2023
Haryana D.El.Ed Result 2023

Haryana D.El.Ed March Result 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने हरियाणा D.El.Ed मार्च रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार जो D.El.Ed स्पेशल चांस / री-अपीयर परीक्षा मार्च -2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक साइट bseh.org.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।

रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए सीधा लिंक

---विज्ञापन---

Haryana D.El.Ed March Result 2023: ऐसे करें चेक

  • बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध हरियाणा D.El.Ed मार्च रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा।
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इतनी देनी होगी फीस

जो उम्मीदवार जुलाई 2023 D.El.Ed परीक्षा के लिए फिर से परीक्षा देना चाहते हैं, वे इसके लिए 9 मई से 23 मई, 2023 तक बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार 24 मई से 30 मई, 2023 तक और 300 रुपये उम्मीदवार 31 मई से 6 जून, 2023 तक एक्स्ट्रा फीस देनी होगी। इसके बाद विलंब 7 जून से 13 जून, 2023 तक 1000 एक्स्ट्रा फीस देकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको ये भी बता दे कि D.El.Ed री-अपीयर परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये प्रति सब्जेक्ट है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 02, 2023 03:44 PM
संबंधित खबरें