---विज्ञापन---

खान सर से लेकर डियर सर तक… टीचर्स डे पर 7 ऑनलाइन गुरुओं की कहानी

Happy Teachers Day 2023: शिक्षकों के सम्मान और सराहना के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के दिन मनाया जाता है। इस टीचर्स डे पर जानें ऐसे शिक्षकों के बारे में जो आज के समय में प्रतियोगिता परीक्षा […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 5, 2023 11:25
Share :
Happy Teachers Day 2023
Happy Teachers Day 2023

Happy Teachers Day 2023: शिक्षकों के सम्मान और सराहना के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के दिन मनाया जाता है। इस टीचर्स डे पर जानें ऐसे शिक्षकों के बारे में जो आज के समय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स, कैंडिडेट्स के बीच खूब पॉपुलर हैं। और इनके पढ़ाने के अनाखे तरीके ने इन्हें फेमस बनाया। यही वजह है कि छात्रों का एक बहुत बड़ा ग्रुप इन टीचर्स का दीवाना है। भारत के होनहारों के भविष्य को गढ़ने के लिए ये सभी शिक्षक कड़ी मेहनत करते हैं, आसान से आसान तरीके निकालते हैं। यही वजह है ये शिक्षा की दुनिया में सितारों की तरह चमक रहे हैं। जानें इस मौका पर उन शिक्षकों के बारें में-

अलख पांडे

Alakh Pandey-Physics Wallah | Wife, Age, Net Worth

---विज्ञापन---

 

अलख पांडे, जिन्हें फिजिक्स वाला के नाम से भी जाना जाता है, एक पॉपुलर इंडियन टीचर हैं जो छात्रों को साइंस सब्जेक्ट्स सीखने में मदद करते हैं। उनकी शिक्षण क्षमताओं के कारण उन्हें बहुत से लोग पसंद करते हैं और वह यूट्यूब पर बहुत लोकप्रिय हो गए हैं। वह छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरक वीडियो भी बनाते हैं। सबसे पहले, उन्होंने एक संस्थान में पढ़ाया। फिर, 2017 में, उन्होंने फिजिक्स वाला नाम से अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया। वह 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स पढ़ाते थे। हालांकि, बाद में उन्होंने केवल फिजिक्स पढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया क्योंकि वह इस विषय में मास्टर हैं।

---विज्ञापन---

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति

Vikas Divyakirti - YouTube

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति एक बहुत फेमस टीचर हैं जो अपने शिक्षण में सरल और प्रभावी होने के लिए जाने जाते हैं। वह छात्रों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह एक लेखक, शिक्षक और वक्ता भी हैं। उन्होंने दिल्ली में दृष्टि आईएएस कोचिंग क्लासेस शुरू की। उनके पढ़ाने के अनूठे तरीके से कई छात्रों को मदद मिली है। वह अपने काम से प्यार करते हैं और देश को बेहतर बनाना चाहते हैं।

खान सर

Khan Sir: नाम और पता ना बताने की शर्त पर मास्टर बने थे 'खान सर', कोरोनाकाल में बने 1.7 करोड़ यूट्यूब सब्स्क्राइबर - khan sir patna real name amit singh faisal khan

खान सर भारत के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय शिक्षकों में से एक हैं, जिन्हें छात्र और सरकारी नौकरी चाहने वाले लोग बहुत पसंद करते हैं। उनका “खान जीएस रिसर्च सेंटर” नाम से एक पॉपुलर यूट्यूब चैनल है, जिसके 20 मिलियन से ज्यादा कस्टमर हैं, जिससे वह पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। खान सर ने छात्रों को सरकारी नौकरी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए पटना में एक कोचिंग सेंटर शुरू किया। उनकी शिक्षण शैली को समझना आसान है और वह न केवल पटना में बल्कि बिहार और पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं।

कुमार गौरव

kumar gaurav sir ka motivational quotation - YouTube

कुमार गौरव भारत के प्रसिद्ध संस्थान “उत्कर्ष क्लासेज” के टॉप टीचर्स में से एक हैं। वह मुख्य रूप से करंट अफेयर्स और स्टेटिक जीके पढ़ाते हैं। उनका जन्म जोधपुर, राजस्थान, भारत में हुआ था। उन्होंने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर एक शिक्षक के रूप में लोकप्रियता हासिल की है। कुमार गौरव के नाम दुनिया के पहले ऐसे शिक्षक होने का रिकॉर्ड है, जिनकी लाइव क्लास में एक लाख से अधिक छात्र शामिल हुए।

हिमांशी सिंह

हिमांशी सिंह का जीवन परिचय | Himanshi Singh Biography In Hindi » Biography Wallah

दिल्ली की एक लोकप्रिय शिक्षिका हिमांशी सिंह 2020 में CTET शिक्षक के रूप में Unacademy में शामिल हुईं। उनकी अनूठी टीचिंग स्टाइल ने प्रतियोगी परीक्षा कैंडिडेट्स का दिल जीत लिया, जिसके बाद उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल, “लेट्स लर्न” बनाया। लगभग 5 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ, वह बाल विकास और शिक्षाशास्त्र और शैक्षिक मनोविज्ञान पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्टूडेंट्स को को सीटीईटी, टीईटी, डीएसएसएसबी, केवीएस, एनवीएस आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करती है।

मोहम्मद काशिफ

Mohd Kashif | LinkedIn

मोहम्मद काशिफ जिन्होंने “डियर सर” नामक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल शुरू किया। यह भारत का एक प्रसिद्ध शैक्षिक चैनल है, जिसे 10.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उनके छात्र उन्हें प्यार से डियर सर कहकर बुलाते हैं, लेकिन उनका असली नाम काशिफ है। वह दिल्ली से हैं और एक मध्यम वर्गीय परिवार में पले-बढ़े हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई की। इसके अतिरिक्त, वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बने और एलएलबी की डिग्री हासिल की।

राकेश सर

Rakesh Yadav Sir Wiki, Biography, Age, Family, App, Career, Wife

राकेश सर ने अपनी अनूठी शिक्षण शैली से हजारों छात्रों का दिल जीत लिया है। दिल्ली के मुखर्जी नगर में उनकी कक्षाओं की अत्यधिक मांग है, और वह अपने यूट्यूब चैनल और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग भी प्रदान करते हैं। छात्र उनसे सीखना पसंद करते हैं। एसएससी प्रतियोगिता के लिए उनकी मैथ्स क्लासेज स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती हैं।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 05, 2023 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें