---विज्ञापन---

शिक्षा

अडाणी ने स्‍टूडेंट्स को क‍िया प्रेर‍ित, कहा- ‘किसी की मुस्कुराहटों…’ गाने से लें प्रेरणा, मंजिल दूर हो, पर राह मत बदलना

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने आज सुभाष घई के प्रतिष्ठित फिल्म मेकिंग संस्थान, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई में चल रहे ‘सेलीब्रेट सिनेमा 2025’ फेस्टिवल में हिस्सा लिया और वहां मौजूद छात्रों को कुछ इस तरह इंस्‍पायर क‍िया:

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 10, 2025 20:08

सुभाष घई के प्रसिद्ध फिल्म निर्माण संस्थान, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में सेलिब्रेट सिनेमा 2025 महोत्सव पूरे जोश के साथ चल रहा है, जो इसके परिसर को कला, रचनात्मकता और सिनेमाई जुनून के एक जीवंत केंद्र में बदल रहा है. इस भव्य आयोजन में उद्योग जगत के बड़े नाम और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने भी हिस्सा लिया.

आज, 10 अक्टूबर को, इस महोत्सव का समापन था. फेस्टिवल में राज कपूर के सिनेमा की झलक दिखाई गई.

---विज्ञापन---

इस मौके पर गौतम अडाणी ने भारत के विकास और अर्थव्यवस्था पर अपने विचार रखे की. उन्होंने कहा क‍ि राज कपूर की फिल्म अनाड़ी का गाना ‘किसी की मुस्कुराहटों…’ स‍िर्फ गाना नहीं है, बल्कि फिलॉसफी है.

‘रास्‍ता नहीं बदलना ‘

---विज्ञापन---

गौतम अडाणी ने अपने संघर्ष के द‍िनों को याद करते हुए कहा क‍ि कैसे एक छोटा बच्चा अपने घर से सपने लेकर निकला था और उनका पूरा किया. गौतम अदाणी ने कहा क‍ि फिल्मों ने ही हमें सिखाया है क‍ि भागना मत, डरना मत, मंजिल दूर है फिर भी रास्ता बदलान मत. गौतम अडाणी ने फेस्‍ट‍िवल में मौजूद सिनेमा स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा क‍ि इस रचनात्‍मक दुन‍िया दुन‍िया में आप अहम भूम‍िका न‍िभा सकते हैं.

First published on: Oct 10, 2025 08:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.