सुभाष घई के प्रसिद्ध फिल्म निर्माण संस्थान, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में सेलिब्रेट सिनेमा 2025 महोत्सव पूरे जोश के साथ चल रहा है, जो इसके परिसर को कला, रचनात्मकता और सिनेमाई जुनून के एक जीवंत केंद्र में बदल रहा है. इस भव्य आयोजन में उद्योग जगत के बड़े नाम और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने भी हिस्सा लिया.
आज, 10 अक्टूबर को, इस महोत्सव का समापन था. फेस्टिवल में राज कपूर के सिनेमा की झलक दिखाई गई.
इस मौके पर गौतम अडाणी ने भारत के विकास और अर्थव्यवस्था पर अपने विचार रखे की. उन्होंने कहा कि राज कपूर की फिल्म अनाड़ी का गाना ‘किसी की मुस्कुराहटों…’ सिर्फ गाना नहीं है, बल्कि फिलॉसफी है.
‘रास्ता नहीं बदलना ‘
गौतम अडाणी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि कैसे एक छोटा बच्चा अपने घर से सपने लेकर निकला था और उनका पूरा किया. गौतम अदाणी ने कहा कि फिल्मों ने ही हमें सिखाया है कि भागना मत, डरना मत, मंजिल दूर है फिर भी रास्ता बदलान मत. गौतम अडाणी ने फेस्टिवल में मौजूद सिनेमा स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि इस रचनात्मक दुनिया दुनिया में आप अहम भूमिका निभा सकते हैं.