---विज्ञापन---

JEE Main And JEE Advanced: कैंडिडेट के लिए बड़ी खबर, जेईई एपेक्स बोर्ड का पुनर्गठन

JEE Apex Board Update: शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए जेईई एपेक्स बोर्ड में सुधार किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 21, 2023 18:42
Share :
JEE Apex Board
JEE Apex Board

JEE Apex Board Update: शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी देश भर में जेईई (मेन) के संचालन के लिए प्रशासनिक और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करेगी। जेईई एपेक्स बोर्ड आईआईटी, एनआईटी और अन्य तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जिम्मेदार है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 2024 और 2025 के लिए जेईई (मेन) और जेईई (एडवांस्ड) दोनों परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए जेईई एपेक्स बोर्ड के फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

शिक्षा मंत्रालय ने पिछली अधिसूचना में किया सुधार

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, 4 अक्टूबर, 2023 को जारी पिछली अधिसूचना को सुधारा गया है। यह बदलाव परीक्षा के संचालन में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की भूमिका निभाएंगी। एनटीए परीक्षा से पहले और बाद के कार्यों के लिए सभी आईटी (सॉफ्टवेयर) संबंधी समर्थन और बैक-एंड गतिविधियों का प्रबंधन करेगा, जिसमें आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करना भी शामिल है और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) और केंद्र से सहायता मांगेगा।

---विज्ञापन---

आईआईटी सिस्टम को मिली बड़ी जिम्मेदारी

जेएबी को एनटीए, आईआईटी से लिए गए पांच सदस्यों और संयुक्त शीर्ष बोर्ड द्वारा नामित भारतीय सांख्यिकी संस्थानों (आईएसआई) के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। एनटीए पूरे देश में जेईई (मेन) के संचालन के लिए प्रशासनिक और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करेगा। आईआईटी सिस्टम का जेईई एपेक्स बोर्ड (जेएबी) जेईई (एडवांस्ड) के संचालन की जिम्मेदारी जारी रखेगा। जेएबी जेईई (मेन) से संबंधित नियमों और विनियमों को स्थापित करने के लिए अंतिम प्राधिकरण होगा और जेईई (एडवांस्ड) आयोजन संस्थान के साथ काम भी करेगा। वहीं, सचिवालय प्रशासन, वित्त, अदालती मामलों, आरटीआई इत्यादि के लिए जिम्मेदार होगा।

अधिसूचना में यह भी बताया गया कि जेईई (मेन) और जेईई (एडवांस्ड) में आईआईटी प्रणाली द्वारा स्थापित पारदर्शिता प्रक्रियाओं को अपनाया जाएगा। बोर्ड संरचना के पुनर्गठन से प्रवेश परीक्षाओं का सुचारू संचालन होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 21, 2023 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें