CUET UG 2023 Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी परिणाम 2023 की घोषणा की है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट के नतीजे अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर लाइव हैं।
इस साल, CUET परिणाम का लगभग 14.90 लाख छात्रों को इंतजार है। एनटीए परिणामों के साथ सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड 2023 भी जारी करेगा। यूजी कोर्सेज में छात्रों को प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग सहित प्रवेश प्रक्रिया केवल भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए CUET UG 2023 में लगभग 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और अन्य राज्य विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं।
CUET UG 2023 Result Direct Link To Check
CUET UG 2023 Result: ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर जारी ‘CUET UG 2023 Result’ लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल भरें।
- CUET UG परिणाम 2023 स्क्रीन पर जारी होगा।
- भविष्य में उपयोग के लिए अपने परिणाम को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
22000 से ज्यादा उम्मीवार ने 100 परसेंटाइल किया हासिल
22000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। आज नतीजे जारी होने की सूचना यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने पहले ही दे दी थी। अब देश के 249 विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी के परिणाम के आधार पर शुरू होगी। सीयूईटी के सभी प्रश्न पत्रों पर 27000 के करीब आपत्तियां आई थीं। एनटीए ने जब आपत्तियों का निरीक्षण किया तो 230 प्रश्नों को हटा दिया।
5,600 से अधिक ने अंग्रेजी में 100 परसेंटाइल और बायोलॉजी में 4,000 से अधिक ने 100 परसेंटाइल हासिल किए। वहीं कुल 2,836 उम्मीदवारों ने इकोनॉमिक्स और बिजनेस इकोनॉमिक्स में 100 परसेंटाइल अंक हासिल किए। जबकि बिजनेस स्टडीज में 2,357 उम्मीदवार और राजनीति विज्ञान में 1,796 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए।
इन विषयों में 1000 से अधिक उम्मीवारों को मिले 100 परसेंटाइल अंक
अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, इतिहास और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में 1000 से अधिक छात्रों को 100 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। एनटीए हिस्सा लेने वाले 250 विश्वविद्यालयों को नॉर्मलाइज्ड स्कोर देगा।
इस तरह से मिलेगा एडमिशन
जो यूनिवर्सिटीज सीयूईटी स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को दाखिला दे रही हैं, वे सभी यूनिवर्सिटी अब सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगी। यूनिवर्सिटी अब अपने नियमों के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया चलाएगी। सभी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। स्टूडेंट्स को इन यूनिवर्सिटीज की काउंसलिंग व एडमिशन प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा। डीयू ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स ने कोर्सेज की जो चॉइस व प्रेफरेंस भरे हैं और जो उसका सीयूईटी स्कोर आएगा, यूनिवर्सिटीज उसके आधार पर रैंक लिस्ट जारी करेगी।