CUET PG 2022 Exam Date: पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2022) 1 सितंबर से आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष ममीडाला जगदीश कुमार ने घोषणा की है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) देश भर में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में छात्रों को पीजी कोर्सेज में प्रवेश देने के लिए आयोग की ओर से परीक्षा आयोजित करेगी।
Announcement of Examination Dates for Common University Entrance Test [CUET (PG) -2022].
NTA has been entrusted with the responsibility of conducting the Postgraduate Entrance Test for 66 Central and participating Universities for the academic session 2022-2023.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) August 2, 2022
ट्विटर पर CUET PG की तारीखों की घोषणा करते हुए, कुमार ने कहा, “CUET (PG) – 2022 की तारीखें हैं: 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10, 11 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। टेस्ट पेपर कोड, परीक्षा की शिफ्ट और टाइम की पूरी डीटेल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द जारी कर दी जाएगी. सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2022 और एडवांस सिटी स्लिप भी अगस्त के तीसरे या चौथे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे।
CUET (PG) will provide a single window opportunity to students to seek admission in participating Universities across the country. It will be conducted in Computer Based Test (CBT) Mode for 3.57 lacs candidates in approx. 500 Cities and 13 Cities outside India.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) August 2, 2022
3.57 लाख छात्र देंगे CUET PG Exam
यूजीसी चेयरमैन M Jagadesh Kumar ने बताया कि इस परीक्षा के लिए देशभर से कुल 3.57 लाख छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है। इनके लिए भारत के 500 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का संचालन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए द्वारा किया जाएगा।
The dates for CUET (PG) – 2022 are: 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10, 11 September 2022. The dates of Advance City Intimation and Release of Admit Card will be announced later on. The detailed Schedule along with the Test Paper Code and Shift/Time will be announced by NTA.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) August 2, 2022
CUET PG में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत अन्य कुल 66 विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट/ मास्टर डिग्री कोर्सेस में एडमिशन पाने का मौका मिलेगा।
CUET UG Phase 2 Exam Date
सीयूईटी यूजी एग्जाम 2022 फेज 2 भी 04 अगस्त से शुरू होने वाला है। इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सीयूईटी यूजी फेज 1 एग्जाम जुलाई 2022 में लिया जा चुका है।