---विज्ञापन---

शिक्षा

CBSE का बड़ा फैसला: 10वीं में Basic Math लेने वाले छात्र भी 11वीं में कर सकेंगे Standard Math का चयन

अगर आपने कक्षा 10वीं में Basic Math लिया है, और आप 11वीं में Standard Math पढ़ना चाहते हैं, तो अब यह मुमकिन है। हालांकि, इसके लिए स्कूल की अनुमति जरूरी है। CBSE का यह फैसला छात्रों को अधिक विकल्प देने के लिए लिया गया है।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: May 30, 2025 14:51
CBSE MATHS

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने साफ कर दिया है कि जिन्होंने कक्षा 10 में Basic Mathematics (कोड 241) चुना था, वे चाहें तो कक्षा 11वीं में Standard Mathematics (कोड 041) पढ़ सकते हैं।

सीबीएसई ने साल 2019-20 से कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए मैथ के दो लेवल शुरू किए थे – Basic और Standard। इसका उद्देश्य यह था कि जो छात्र मैथ को आगे नहीं पढ़ना चाहते, वे Basic Math लें, जबकि जो छात्र आगे मैथ पढ़ना चाहते हैं, वे Standard Math का चयन करें।

---विज्ञापन---

हालांकि, COVID-19 महामारी के कारण बोर्ड ने कुछ छूट दी और Basic Math लेने वाले छात्रों को भी 11वीं में Standard Math पढ़ने की अनुमति दी गई। अब CBSE ने यह छूट 2025-26 एकेडमिक से भी आगे जारी रखने का फैसला किया है।

CBSE ने अपने बयान में कहा, “जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं में Basic Mathematics (241) लिया था, वे कक्षा 11वीं में Standard Mathematics (041) पढ़ सकते हैं, बशर्ते स्कूल के प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि छात्र में यह विषय पढ़ने की योग्यता और रुचि है।”

---विज्ञापन---

आमतौर पर, Basic Math लेने वाले छात्र आगे चलकर Applied Mathematics का विकल्प चुनते हैं, लेकिन स्कूल की सहमति के बाद, अब अगर वे चाहें तो Standard Math भी ले सकते हैं।

सीबीएसई ने सभी स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे इस सूचना को छात्रों और अभिभावकों तक जरूर पहुंचाएं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि एक बार जब किसी विषय को छात्रों की सूची (List of Candidates – LOC) में दर्ज कर दिया जाएगा, तो उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

बोर्ड ने यह भी बताया कि यह नियम तब तक लागू रहेगा जब तक नई पढ़ाई की स्कीम, जो NCP-SE (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क) की सिफारिशों पर आधारित होगी, लागू नहीं हो जाती। साथ ही पहले जारी किए गए सर्कुलर (Acad-03/2019, दिनांक 10 जनवरी 2019) की अन्य शर्तें भी लागू रहेंगी।

First published on: May 30, 2025 02:51 PM

संबंधित खबरें