---विज्ञापन---

CBSE Board Exam 2023: इस बार कैसा रहा 12वीं मैथ्स का पेपर, जानें एक्सपर्ट्स और स्टूडेंट्स की क्या है राय?

CBSE Class 12 Maths Exam Analysis 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 11 मार्च, 2023 को कक्षा 12 वीं की मैथ्स परीक्षा 2023 का आयोजन किया। जानें इस वर्ष सीबीएसई 12वीं मैथ्स परीक्षा कैसी रही, साथ ही छात्रों और शिक्षकों की प्रतिक्रिया भी क्या हैं? मैथ्स का पेपर 3 घंटे की अवधि के लिए […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 16, 2023 15:17
Share :
CBSE Class 12 Maths Exam Analysis 2023
CBSE Class 12 Maths Exam Analysis 2023

CBSE Class 12 Maths Exam Analysis 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 11 मार्च, 2023 को कक्षा 12 वीं की मैथ्स परीक्षा 2023 का आयोजन किया। जानें इस वर्ष सीबीएसई 12वीं मैथ्स परीक्षा कैसी रही, साथ ही छात्रों और शिक्षकों की प्रतिक्रिया भी क्या हैं?

मैथ्स का पेपर 3 घंटे की अवधि के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया गया था। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं देश भर में 7250 से अधिक परीक्षा केंद्रों और विदेशों में 26 केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं।

---विज्ञापन---

इन सेक्शन में था पेपर

सीबीएसई 12वीं मैथ्स प्रश्न पत्र को 5 खंडों में विभाजित किया गया था, यानी सेक्शन ए, सेक्शन बी, सेक्शन सी, सेक्शन डी और सेक्शन ई। कुल मिलाकर, सीबीएसई कक्षा 12 मैथ्स प्रश्न पत्र 2023 में 80 अंक थे और इसमें 38 प्रश्न थे और ये सभी थे छात्रों के लिए प्रयास करना अनिवार्य है।

  • खंड ए – इसमें 1 अंक के 20 एमसीक्यू प्रश्न शामिल थे।
  • सेक्शन बी – इसमें 2 अंकों के 5 अति लघु उत्तरीय प्रश्न शामिल थे।
  • खण्ड ग – इसमें 3 अंकों के 6 लघु उत्तरीय प्रश्न शामिल थे।
  • खंड डी – इसमें 5 अंकों के 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल थे।
  • खंड ई – इसमें 4 अंकों के 3 केस-आधारित प्रश्न शामिल थे।

और पढ़िए – BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह होगा जारी, इस बार इतना लाना होगा पासिंग स्कोर

---विज्ञापन---

जानें छात्रों को कैसा लगा पेपर

रिव्यु के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 12वीं मैथ्स का पेपर मध्यम कठिन थी। लंबे प्रश्न सीधे एनसीईआरटी सिलेबस से पूछे गए थे। मैथ्स के पेपर को लेकर स्टूडेंट्स मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। विज्ञान के छात्रों के लिए, यह मध्यम स्तर का पेपर था, जबकि कॉमर्स के छात्रों के लिए, यह थोड़ा कठिन था (विशेष रूप से केस स्टडीज और इंटीग्रेशन) और एप्लाइड मैथ्स के छात्रों के लिए यह एक अप्रत्याशित और कठिन पेपर था।

जानें एक्सपर्ट्स की राय

सीबीएसई गणित (041) कक्षा 12 परीक्षा का पेपर शिवम आनंद, विद्या भारती स्कूल, गाजियाबाद के कक्षा12 वीं विज्ञान स्ट्रीम के छात्र के अनुसार, मैथ्स की परीक्षा औसत पेपर थी। प्रश्न सरल से लेकर थोड़े पेचीदा थे लेकिन अधिकतर सीधे और सरल थे।

गुरुग्राम के एक स्कूल के पीजीटी मैथ्स का कहना है कि कुछ भी आउट ऑफ सिलेबस नहीं था। यह काफी मध्यम पेपर था।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 13, 2023 11:28 AM
संबंधित खबरें