---विज्ञापन---

CBSE Board Exam 2023: कैसा रहा 12वीं का बायोलॉजी पेपर, जानें स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स का क्या रहा रिव्यू?

CBSE Class 12 Biology Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं की बायोलॉजी की परीक्षा हो गई है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हो रही है और रिपोर्टिंग समय सुबह 10 बजे है। सीबीएसई कक्षा 12 बायोलॉजी अधिकतम अंक 80 हैं। आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जारी नमूना प्रश्न पत्र […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Apr 6, 2024 23:06
Share :
CBSE Class 12 Biology Exam 2023
CBSE Class 12 Biology Exam 2023

CBSE Class 12 Biology Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं की बायोलॉजी की परीक्षा हो गई है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हो रही है और रिपोर्टिंग समय सुबह 10 बजे है। सीबीएसई कक्षा 12 बायोलॉजी अधिकतम अंक 80 हैं। आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जारी नमूना प्रश्न पत्र के अनुसार, परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न अनिवार्य थे।

एग्जाम पैटर्न

पेपर को 5 खंडों में विभाजित किया गया है और इसमें 33 प्रश्न हैं। जबकि सेक्शन ए में एक अंक के 16 प्रश्न थे, जबकि सेक्शन बी में दो अंकों के 5 प्रश्न के थे। सेक्शन सी में तीन अंकों के 7 प्रश्न होंगे, सेक्शन डी में 4 अंकों के दो केस-आधारित प्रश्न होंगे। सेक्शन ई में 5 अंकों के तीन प्रश्न थे।

---विज्ञापन---

जानें स्टूडेंट्स के लिए कैसा रहा पेपर

छात्रों के मुताबिक, पेपर आसान से मध्यम स्तर का था। कई छात्रों को तीन अंकों के प्रश्न कठिन लगते हैं जबकि केस स्टडी-आधारित प्रश्न थोड़े पेचीदा होते हैं। कुल मिलाकर पेपर स्कोरिंग था और उन्हें इस परीक्षा में अच्छे अंक मिलने की उम्मीद है।

जानें क्या कहा बायोलॉजी के एक्सपर्ट्स ने

सुश्री पूजा होएल, पीजीटी बायोलॉजी, एमआरजी स्कूल ने कहा, “बायोलॉजी का पेपर मध्यम था। एमसीक्यू अधिकतर स्कोरिंग थे, हालांकि कुछ सब्जेक्टिव प्रश्न मुश्किल थे ।

---विज्ञापन---

सोनिया सारस्वत, पीजीटी, जीव विज्ञान, डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन के अनुसार, बायोलॉजी का पेपर एक बैलेंस क्वेश्चन पेपर था जो एप्लिकेशन और मेमोरी-आधारित प्रश्नों का मिक्स था। कठिनाई स्तर सीबीएसई सैंपल पेपर के समान था। छात्रों को तर्क और कारण वाले प्रश्न थोड़े पेचीदा लगे, खंड बी, सी, डी मध्यम स्तर के थे और खंड ई में प्रमुख रूप से सीधे प्रश्न थे। जिन छात्रों ने एनसीईआरटी से पूरी तैयारी की थी, वे अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।

 

 

(crmgco.com)

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 16, 2023 04:07 PM
संबंधित खबरें