---विज्ञापन---

शिक्षा

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में साक्षी, अंशु और रंजन ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में 82.11% छात्रों ने बाजी मारी है। वहीं समस्तीपुर की की रहने वाली साक्षी, अंशु और रंजन ने पूरे राज्य में संयुक्त रूप से टॉप किया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 29, 2025 13:00
bihar board matric topper 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में 82.11% छात्रों ने बाजी मारी है। आंकड़ों से अनुसार, 15 लाख 85 हजार से ज्यादा छात्रों में से 12 लाख 79 हजार 294 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में समस्तीपुर की साक्षी, अंशु और रंजन तीनों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। तीनों ने परीक्षा में 500 में से कुल 489 अंक हासिल किए हैं.

---विज्ञापन---

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं टॉपर 2025: टॉर 3 रैंकर्स

रैंक 1:
– साक्षी कुमारी (97.80%)
– अंशू कुमारी (97.80%)
– रंजन वर्मा (97.80%)

रैंक 2:
– पुनित कुमार सिंह (97.60%)
– सचिन कुमार राम (97.60%)
– प्रियांशु राज (97.60%)

रैंक 3:
– मोहित कुमार (97.40%)
– सूरज कुमार पांडे (97.40%)
– कुशी कुमारी (97.40%)
– प्रियांशु रंजन (97.40%)
– रोहित कुमार (97.40%)

फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन से इतने छात्र हुए पास

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से 4 लाख 70 हजार 845 छात्र पास हुए हैं। वहीं सेकेंड डिवीजन से 4 लाख 84 हजार 12 छात्र और थर्ड डिवीजन से 3 लाख 7 हजार से ज्यादा छात्रों ने सफलता हासिल की है. यह परीक्षा परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की ओर से जारी किया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार उपस्थित रहे।

लड़कों ने मारी बाजी
वहीं, इस साल बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट में लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 80.67% है, जबकि इस साल 83.65% लड़कों ने बाजी मारी है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 29, 2025 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें